Search

जमशेदपुर : पत्थलगढ़ी जब्त किए जाने के खिलाफ बारीडीह में अनिश्चितकालीन शुरु

Jamshedpur (Sunil Pandey) : बारीडीह गोलचक्कर पर बिरसा मुंडा के सेनापति कोंका कमार करमाली के नाम से की गई पत्थलगढ़ी जब्त किए जाने के खिलाफ बिरसा सेना व चुआड़ सेना के सदस्यों ने रविवार से आनिश्चितकालीन अनशन शुरु कर दिया. सेना के सदस्यों ने कहा कि जब तक जब्त की गई पत्थलगढ़ी वापस नहीं की जाती है, तब तक अनशन जारी रहेगा. वहीं दोनों संस्था के सदस्यों ने 4 जुलाई से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. हूल दिवस के मौके पर बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप और उनके समर्थनो की अगुवाई में पत्थलगढ़ी की गई. इसी बीच जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी व अन्य ने उक्त पत्थर को उखाड़ दिया. बिरसा सेना ने आरोप लगाया कि इसमें टाटा स्टील की भी सहभागिता है. भूख हड़ताल पर बैठने वालों में दिनकर कच्छप, बलराम कर्मकार, राजा राम मुर्मू और गुरुचरण कर्मकार शामिल है. जबकि भाजपा अनुसूची जनजाति मोर्चा, आदिवासी भूमिज चुआड़ सेना, संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडिल, लोहरा करमाली समन्वय समिति का भी समर्थन है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-thieves-targeted-a-closed-house-in-mango-stealing-household-items/">जमशेदपुर

: मानगो में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, घरेलू सामानों की चोरी

समर्थन में ये लोग बैठे हैं

धरनास्थल पर समर्थन में माणिक सिंह सरदार, श्याम सिंह सरदार, जॉनी मस्सी, कृष्ण लोहार, सोमनाथ पाढ़ीया, अजय लोहार, सूरज बस्के, राजा पूर्ति, दीपक साम्मद, दीपक सिंह सरदार, विकास हेंब्रम, मार्शल मुर्मू, धनंजय सिंह सरदार, जय नारायण मुंडा,अजय सिंह जामुदा, विजय सोय, शिवचरण बेसरा, दीनबंधु सिंह सरदार, रायसेन टुडू, लक्ष्मण टुडू, प्रीतम टुडू, दीपक हेंब्रम, बबलू सोरेन, हेमंत नाग, गणेश टुडू, सूदन टुडू, केशरी दा, राधे हंसदा, भागवत बस्के, बृधान बास्के, शिवनाथ बेसरा, कालीचरण हंसदा, मची राम सोरेन, श्याम हंसदा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ol-chiki-hool-baisi-shibu-hemants-b-team-jharkhand-stop-showing-off-adivasi-sengel/">जमशेदपुर

: “ओल चिकी हूल बैसी” शिबू-हेमंत की बी टीम, झारखंड बंद दिखावा- आदिवासी सेंगेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp