Jamshedpur (Anand Mishra) : भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने इंडी नेताओं द्वारा बीती रात को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में किये गए हंगामे को महज नौटंकी करार दिया है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में मतदान के बाद स्पस्ट हो गया है कि भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को जनता का भारी समर्थन मिला है. जमशेदपुर संसदीय सीट से भाजपा की जीत सुनिश्चित हो गई है. भाजपा प्रत्याशी को हर विधानसभा में भारी लीड मिलेगी और जमशेदपुर संसदीय सीट पर इस बार ऐतिहासिक परिणाम आयेगा. इसे भी पढ़ें : गर्मी">https://lagatar.in/farmers-are-troubled-by-the-heat-they-are-not-able-to-irrigate-their-crops-wells-rivers-and-ponds-have-dried-up/">गर्मी
से किसान हैं परेशान, फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे, कुएं नदी,तालाब सूख गये हैं… अनिल मोदी ने कहा है कि अपनी सुनिश्चित हार को देखकर गठबंधन के नेता पहले से ही बहाना तैयार करने में लगे हैं. इस तरह की नौटंकी करके जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. वे भूल रहे है कि ऐसा बचकाना तमाशा छोड़कर यदि उन्होंने जनहित का कार्य किया होता तो आज यह नौबत नही आती. अब जनता भी समझ चुकी है कि इंडी नेता हारते हैं तो ईवीएम का बहाना बनाते हैं. जनता इन झूठे हथकंडों से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा कि इंडी नेताओं का यह रवैया जनादेश का अपमान है. झारखंड समेत पूरे देश में भी जबरदस्त मोदी लहर चल रही है. नरेंद्र मोदी की इस बयार में पूरे झारखंड की 14 में से 14 सीटें जीतकर भाजपा इतिहास रचने की तैयारी में है. इसे भी पढ़ें : अस्त">https://lagatar.in/setting-guru-will-rise-mood-of-weather-will-change/">अस्त
चल रहे गुरु होंगे उदित, बदलेगा मौसम का मिजाज [wpse_comments_template]
Jamshedpur : नौटंकी कर रहे हैं इंडी गठबंधन के नेता : अनिल मोदी

Leave a Comment