Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : टाटा मोटर्स की ओर से आयोजित इंटर डिविजन एवं इंटर स्कूल लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को सुमंत
मुलवागाकर स्टेडियम में खेला
गया. पहला मैच इंटर डिविजन के तहत सफारी रॉयल्स और इंडिगो
फाइटर्स के बीच खेला
गया. दोनों टीमों के
खिलाड़ियों खेल का बेहतर प्रदर्शन
किया. दोनों टीम गोल नहीं कर पाई और मैच ड्रा
हुआ. पांच मिनट के अतिरिक्त खेल में भी
दोनों टीम गोल नहीं कर
पाई. अंत में पेनाल्टी शूट से मैच का निर्णय
हुआ. जिसमें इंडिगो
फाइटर्स की टीम ने पेनाल्टी शूट आउट में 4-3 से सफारी रॉयल्स को हरा
दिया. इस तरह इंटर डिविजन फुटबाल लीग टूर्नामेंट में इंडिगो
फाइटर्स की टीम विजेता और सफारी रॉयल्स की टीम उपविजेता
रही. हिचीर होरो बेस्ट प्लेयर ऑफ
टूर्नामेंट बने. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-madhu-koda-demands-job-for-the-educated-unemployed-of-saranda-in-sail-mine/">किरीबुरू
: मधु कोड़ा ने की सारंडा के शिक्षित बेरोजगारों को सेल खदान में नौकरी देने की मांग चिन्मया विद्यालय की टीम बनी विजेता
[caption id="attachment_689137" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/jamshedpur-football-2.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> पुरस्कार के साथ चिन्मया विद्यालय की टीम[/caption] वहीं इंटर स्कूल का फाइनल मैच चिन्मया विद्यालय और गुरु गोविंद सिंह स्कूल के बीच खेला
गया. मैच शुरू से ही एक
तरफा रहा. चिन्मया विद्यालय में शानदार खेलते हुए 4-0 से गुरु गोविंद सिंह स्कूल टीम को पराजित कर
दिया. चिन्मया विद्यालय की टीम ने इस लीग मैच में कुल चार मैच में कुल 30 गोल
किया. किसी विपक्षी टीम द्वारा एक भी गोल नहीं किया
गया. चिन्मया विद्यालय ने इस टूर्नामेंट में गुलमोहर स्कूल को सबसे अधिक 11-0 हराया
था. वहीं गुरु गोविंद सिंह स्कूल की टीम ने कुल पांच मैच खेले
जसमें उन्होंने कुल 6 गोल किया, जबकि 4 गोल
खाए. इंटर स्कूल में राजू लोहार बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
बनें. कुल 18 दिन चले इस इंटर स्कूल टूर्नामेंट में कुल 13 स्कूल ने भाग लिया था. जिसमें कुल 300 खिलाड़ी शामिल हुए थे. वहीं इंटर डिविजन में कुल 6 टीमों नें हिस्सा लिया था. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-one-person-injured-after-being-hit-by-tata-407-vehicle-serious/">घाटशिला
: टाटा 407 वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल, गंभीर यह रहे मुख्य रूप से मौजूद
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह, विशिष्ट अतिथि के तौर पर टाटा मोटर्स के एचआर हेड मोहन गंटा, टाटा मोटर्स एडमिन हेड वीएन सिंह, टाटा मोटर्स के इआर हेड
सौमिक रॉय, टाटा मोटर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह,
जेएफसी के हेड कोच
स्टीवन डैस,
जेएफसी के मैनेजर रोहित सिंह, टाटा मोटर्स खेल विभाग के प्रबंधक आशिष, विवेक कुमार मुख्य
रूप से उपस्थित
थे. पूरे टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका अमृत डांग एवं उनकी टीम ने
निभाई. वहीं प्रशिक्षक श्याम शर्मा में उद्घोषक की भूमिका में रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment