: बलियापुर पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी का किया पर्दाफाश
बंद कक्षाओं को शुरू करने की योजना
शिविर के समन्वयक और पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार के अनुसार कोरोना पाबंदी की वजह से पूर्वी सिंहभूम जिले में पतंजलि योग परिवार की ओर से संचालित कई योग कक्षाएं बंद हो गयी थी. इसे अब नए नये सिरे से उत्साह और जोश के साथ रूप किया जा रहा है. इसी क्रम में टेल्को रॉकेट पार्क की योग कक्षा का शुभारंभ इंटीग्रेटेड योग शिविर के माध्यम से किया गया है.इन्होंने दिया सक्रिय योगदान
शिविर को सफल बनाने में पतंजलि योग शिक्षक शिवप्रसाद सिंह, योग शिक्षिका सीमा सिंह, दीपिका भकत, बबीता शर्मा, योगेंद्र पांडे, पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, अमरनाथ, उमापति लाल दास, अतुल चंद्र गोराई, इंद्रपाल वर्मा, अजय प्रजापति, सुधा प्रजापति आदि ने सक्रिय योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : 1">https://lagatar.in/from-april-1-the-prices-of-vehicles-to-electronic-goods-may-increase/">1अप्रैल से वाहनों से लेकर इलेक्ट्रानिक सामानों तक के दामों में हो सकता है इजाफा [wpdiscuz-feedback id="46aitqwfig" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment