Search

जमशेदपुर : टेल्को में पतंजलि इंटीग्रडेट योग शिविर में दी गयी कई विधाओं की जानकारी

Jamshedpur : टेल्को रॉकेट पार्क में युवा भारत की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पतंजलि इंटीग्रेटेड योग शिविर में कई विधाओं की जानकारी लोगों को दी गयी. शिविर में योग साधकों को योग के साथ-साथ यज्ञ, हवन, आहार, चिकित्सा, जलनेति, रबड़ नेति, नस्य, अक्षय तर्पण, वस्ती, कुंजल क्रिया शिरोधारा, शंख प्रक्षालन, औषधीय जल का प्रयोग समेत कई विधाओं की जानकारी दी गयी. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-balliapur-police-exposed-the-fabricated-story-of-robbery/">धनबाद

: बलियापुर पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी का किया पर्दाफाश

बंद कक्षाओं को शुरू करने की योजना

शिविर के समन्वयक और पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार के अनुसार कोरोना पाबंदी की वजह से पूर्वी सिंहभूम जिले में पतंजलि योग परिवार की ओर से संचालित कई योग कक्षाएं बंद हो गयी थी. इसे अब नए नये सिरे से उत्साह और जोश के साथ रूप किया जा रहा है. इसी क्रम में टेल्को रॉकेट पार्क की योग कक्षा का शुभारंभ इंटीग्रेटेड योग शिविर के माध्यम से किया गया है.

इन्होंने दिया सक्रिय योगदान

शिविर को सफल बनाने में पतंजलि योग शिक्षक शिवप्रसाद सिंह, योग शिक्षिका सीमा सिंह, दीपिका भकत, बबीता शर्मा, योगेंद्र पांडे, पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, अमरनाथ, उमापति लाल दास, अतुल चंद्र गोराई, इंद्रपाल वर्मा, अजय प्रजापति, सुधा प्रजापति आदि ने सक्रिय योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : 1">https://lagatar.in/from-april-1-the-prices-of-vehicles-to-electronic-goods-may-increase/">1

अप्रैल से वाहनों से लेकर इलेक्ट्रानिक सामानों तक के दामों में हो सकता है इजाफा
[wpdiscuz-feedback id="46aitqwfig" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp