Search

जमशेदपुर : बोड़ाम थाना के दरोगा पर विधवा से दुष्कर्म का आरोप, कोर्ट ने केस दर्ज करने का दिया आदेश

Jamshedpur ( Rohit kumar) : बोड़ाम थाना में पदस्थापित दरोगा विमल कुमार पर एक विधवा ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस मामले में कुछ दिनों पूर्व पीड़िता ने कोर्ट में मामला दर्जा कराया था. मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे 1 संजय कुमार उपाध्याय ने बिरसानगर एसटी/एससी थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. पीड़िता ने शिकायत में बताया था कि घटना के वक्त एसआई विमल कुमार आजादनगर थाना में पदस्थापित थे. उसने तीन दिनों तक फ्लैट में बंद कर अपनी हवस का शिकार बनाया. कुछ दिनों बाद उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया जो अब उसके साथ ही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-utilities-infrastructure-services-limited-celebrated-world-water-day/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड ने मनाया विश्व जल दिवस

शादी-विवाह की पार्टी में बर्तन धोने का काम करती है महिला 

सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित मिरुडीह की रहने वाली विधवा का पति पहले ही गुजर चुका है. वह शादी-विवाह समारोह में बर्तन धोने का काम करती है. इसी क्रम में 16 अप्रैल को वह ओल्ड पुरुलिया रोड आजादनगर में एक पार्टी समारोह में काम करने के लिए पहुंची थी. काम खत्म होने के बाद उसके साथ काम करने वाली तीन सहेलियों ने एक बिल्डिंग के फ्लैट में सफाई करने के नाम पर लेजाने के बाद उसे जबरन दारोगा के पास पहुंचा दिया. उसी रात 11.30 बजे दारोगा ने उसे कमरे में बंद कर दिया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद एसआई विमल कुमार ने कमरा बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. इसके बाद वह दोपहर के समय और रात के समय खाना लेकर पहुंचता था. जब वह इसका विरोध करती थी तो विमल उसके साथ मारपीट किया करता था.

18 अप्रैल की रात 8 बजे जुगसलाई ले जाकर छोड़ा 

पीड़िता के अनुसार 18 अप्रैल 2022 की रात 8 बजे दारोगा कार लेकर आया था और उसे बैठाकर जुगसलाई मोहल्ला ले गया और वहां पर उतारकर धमकी देकर चला गया. इसके बाद महिला किसी तरह से अपने मायका सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया मिरुडीह पहुंची जहां घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी. परिवार के लोग उसे लेकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. एमजीएम अस्पताल की कागजात भी महिला अपने पास ही रखी है. कई दिनों के बाद वह इलाज कराने के बाद अपने मायका पहुंची. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-on-the-occasion-of-chaitra-navratri-jwaran-puja-begins-at-shri-shri-sheetla-mata-temple-garhabasa/">जमशेदपुर

: चैत्र नवरात्र पर श्री श्री शीतला माता मंदिर गढ़हाबासा में ज्वारां पूजन आरंभ

एक दिसंबर को दिया बच्चे को जन्म, डीएनए टेस्ट के लिए भी हैं तैयार

महिला का कहना है कि उसने एक दिसंबर 2022 को एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद 31 जनवरी 2023 को महिला की ओर से एसपी और आजादनगर थाना को रजिस्ट्री कर पूरी घटना की जानकारी दी गई. बावजूद इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं होने पर अंततः वह कोर्ट की शरण में गई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. महिला ने अपने परिवार में कहा कि वे बच्चे और अपने खुद का डीएनए टेस्ट भी करवाने के लिए तैयार हैं. इस मामले में जब आरोपी विमल कुमार से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन नहीं उठाया. इस मामले में सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि इस संबंध में उन्हे कोई जानकारी नहीं है. इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp