: टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड ने मनाया विश्व जल दिवस
शादी-विवाह की पार्टी में बर्तन धोने का काम करती है महिला
सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित मिरुडीह की रहने वाली विधवा का पति पहले ही गुजर चुका है. वह शादी-विवाह समारोह में बर्तन धोने का काम करती है. इसी क्रम में 16 अप्रैल को वह ओल्ड पुरुलिया रोड आजादनगर में एक पार्टी समारोह में काम करने के लिए पहुंची थी. काम खत्म होने के बाद उसके साथ काम करने वाली तीन सहेलियों ने एक बिल्डिंग के फ्लैट में सफाई करने के नाम पर लेजाने के बाद उसे जबरन दारोगा के पास पहुंचा दिया. उसी रात 11.30 बजे दारोगा ने उसे कमरे में बंद कर दिया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद एसआई विमल कुमार ने कमरा बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. इसके बाद वह दोपहर के समय और रात के समय खाना लेकर पहुंचता था. जब वह इसका विरोध करती थी तो विमल उसके साथ मारपीट किया करता था.18 अप्रैल की रात 8 बजे जुगसलाई ले जाकर छोड़ा
पीड़िता के अनुसार 18 अप्रैल 2022 की रात 8 बजे दारोगा कार लेकर आया था और उसे बैठाकर जुगसलाई मोहल्ला ले गया और वहां पर उतारकर धमकी देकर चला गया. इसके बाद महिला किसी तरह से अपने मायका सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया मिरुडीह पहुंची जहां घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी. परिवार के लोग उसे लेकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. एमजीएम अस्पताल की कागजात भी महिला अपने पास ही रखी है. कई दिनों के बाद वह इलाज कराने के बाद अपने मायका पहुंची. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-on-the-occasion-of-chaitra-navratri-jwaran-puja-begins-at-shri-shri-sheetla-mata-temple-garhabasa/">जमशेदपुर: चैत्र नवरात्र पर श्री श्री शीतला माता मंदिर गढ़हाबासा में ज्वारां पूजन आरंभ

Leave a Comment