Search

जमशेदपुर : पंचायत चुनाव में मतदान के दिन कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश देने का निर्देश

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में होने वाले पंचायत चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. जिले में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 14 मई को जिले के घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांधा प्रखंड की 59 पंचायतों में कराए जाएंगे. चुनाव के दिन सभी लोगों से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है. मतदान के दिन वैसे मतदाता जो किसी कारोबार, व्यावसाय, कल-कारखाने में नियोजित हैं. मतदान के दिन उन्हें सवैतनिक अवकाश मिलेगा. उक्त कर्मचारी के नियोक्ता की ओर से उन्हें उस दिन अवकाश प्रदान किया जाएगा. अगर कर्मचारी मतदान के कारण उस दिन काम पर नहीं जाता है, ऐसी स्थिति में भी उस दिन के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-department-does-not-have-information-on-how-and-from-where-the-somersebul-pump-was-installed-in-16-panchayats-of-the-block/">जमशेदपुर

: प्रखंड की 16 पंचायतों में समरसेबुल पंप कैसे व कहां से लगा विभाग के पास नहीं है जानकारी

कटौती करने वाले नियोक्ता पर होगी कार्रवाई

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मतदान के दिन किसी कर्मचारी के अवकाश पर रहने की स्थिति में उस दिन का वेतन नियोक्ता की ओर से नहीं काटा जाएगा. मतदाता अगर उस क्षेत्र का निवासी है एवं उसका कार्य क्षेत्र मतदान केन्द्र से बाहर है, ऐसी स्थिति में भी यह प्रावधान लागू रहेगा. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि अगर नियोक्ता के द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो, ऐसी स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 35 (ख) की उपधारा (1) एवं (2) का उल्लंघन मानते हुए नियोजक पर जुर्माना लगाया जाएगा. जो पांच सौ रुपये होगा. इसे भी पढ़ें : धालभूमगढ़">https://lagatar.in/dhalbhumgarh-behind-loyla-school-the-lover-and-girlfriend-killed-themselves-by-getting-together-from-the-train/">धालभूमगढ़

: लोयला स्कूल के पीछे प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ ट्रेन से कटकर दी जान

पहले चरण के चुनाव में 340000 मतदाता करेंगे वोट

जिले के चार प्रखंडों (घाटशिला, मुसाबनी, डूमरिया एवं गुड़ाबांधा) में 14 मई को होने वाले मतदान में 3 लाख, 40 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उक्त चारों प्रखंडों में कूल 59 पंचायत है. जिसमें 816 पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा. घाटशिला प्रखंड में 22 पंचायत है. इतनी ही संख्या में मुखिया का निर्वाचन होगा. इसके अलावे 262 वार्ड सदस्य, 26 पंचायत समिति सदस्य तथा 03 जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन होगा. मुसाबनी प्रखंड में 19 मुखिया, 210 वार्ड सदस्य, 21 पंसस तथा 01 जिला परिषद सदस्य, डूमरिया में 10 मुखिया, 124 वार्ड सदस्य, 12 पंसस तथा 01 जिला परिषद सदस्य तथा गुड़ाबांधा में 08 मुखिया, 86 वार्ड सदस्य, 09 पंसस तथा 01 जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp