Search

जमशेदपुर : गुलमोहर हाई स्कूल में इंटर स्कूल होराइजन 2022 आयोजित, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : गुलमोहर हाई स्कूल में शुक्रवार को इंटर स्कूल होराइजन आर्टिजलन फिशरिज एंड एक्वाकल्चर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस एवसर पर गुलमोहर स्कूल की प्राचार्य प्रीति सिन्हा ने कहा कि 2022 आर्टिजलन फिशरिज एंड एक्वाकल्चर को अंतरराष्ट्रीय वर्ष के तौर पर घोषित किया गया है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रति छात्रों के जागरुक करना है. विशेष कर विलुप्त होते समुद्री जीव के संरक्षण एवं जलवायु के कारण मछुआरों के जीवन में होने वाले बदलाव के प्रति विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरुक करने का प्रयास किया गया है. [caption id="attachment_400726" align="aligncenter" width="518"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/jsr-gulmohar-school-1.jpg"

alt="" width="518" height="345" /> कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dc-expressed-displeasure-over-the-encroachment-and-jam-on-other-roads-of-the-city-including-sakchi/">जमशेदपुर

: साकची समेत शहर की अन्य सड़कों के अतिक्रमण एवं जाम पर डीसी ने जतायी नाराजगी
इस इंटर स्कूल कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध 29 स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम को शुभारंभ टाटा मोट्रस के एचआर हेड दीपक कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम का शुरुआत नदियों के समर्पित विशपुल फिशर्स प्रार्थना नृत्य से हुआ. वहीं स्कूल के बच्चों ने हिंदी नाटक समंदर से नाता के माध्यम से मछुआरों के जीवन में आने वाली चुनौती पर प्रकाश डाला. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dealers-are-unable-to-distribute-ration-for-the-month-of-june-due-to-closure-of-ration-distribution-link/">जमशेदपुर

: राशन वितरण का लिंक बंद रहने से जून माह का राशन नहीं बांट पा रहे डीलर
रिस्टोर एक्वा वर्ल्ड अंग्रेजी सस्वर पाठ द्वारा विलुप्त होते समुद्री जीव को बचाने का संदेश दिया गया. बच्चों ने मछुआरों के जीवन में आने वाली चुनौतियों को रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में लिटिल फ्लावर विजेता वही डीबीएमएस उपविजेता रहा. गुलमोहर स्कूल की प्राचार्य द्वारा विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कृत किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp