Jamshedpur : जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में 11 व 12 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी होगी. संगोष्ठी का विषय है कृत्रिम बुद्धिमता (एआइ) का प्रभाव व चुनौतियां. संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता शरीक होंगी. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान विवि के कुल सचिव डॉ. परशुराम सियाल व सम्मानित अतिथि रुसा के को-ऑर्डिनेटर व संयुक्त निदेशक एचआरडी डॉ. विभा पांडेय शिरकत करेंगी. मुख्य वक्ता एआई विशेषज्ञ व टोकन रिसर्च डेवलपमेंट के सेमिनार निदेशक डॉ. केतन मिश्रा व नेपाल के एआई विशेषज्ञ डॉ. राधेश्याम प्रधान भागीदारी निभाएंगे. यह जानकारी प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने दी.