Search

जमशेदपुर : अरका जैन यूनिवर्सिटी में इंटरनेट लीज लाइन उद्घाटित

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : अरका जैन यूनिवर्सिटी में सोमवार को बीएसएनएल की 1 जीबी इंटरनेट लीज लाइन का उद्घाटन किया गया. इंटरनेट लीज लाइन का उद्घाटन बीएसएनएल के महाप्रबंधक दशरथ महतो और यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ एसएस रजी ने संयुक्त रुप से फीटा काट कर किया. इस संबंध में नोडल ऑफिसर अभय कुमार ने लागातार न्यूज को बताया कि बहुत ही कम समय में बीएसएनएल ने यह कार्य पूरा किया. तीन किमी ओवर हेड फाइव ऑपटिक केबल से लीज लाइन दिया गया. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के पूरे कैम्पस में वाईफाई की सुविधा बहाल कर दी जाएगी. पूरे कैम्पस में बीएसएएल द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/ARKA-JAIN-1.jpg"

alt="" width="1280" height="960" /> इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/famous-dr-urmila-choudhary-of-derma-passed-away/">कोडरमा

की प्रसिद्ध डॉ उर्मिला चौधरी का निधन, केंद्रीय राज्य मंत्री ने जताया शोक
एक जीबी लीज लाइन के कनेक्शन से छात्रों को इंटरनेट की समस्या से निजात मिल जाएगी. एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि लगभग 900 एमबीपीएस की स्पीड छात्रों को मिलेगी. इस अवसर पर बीएसएनएल के डीजीएम एसके सिंह, एजीएम आरके सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, जेटीओ जुझार सिंह, यूनिवर्सिटी के आईटी हेड उमेश तिवारी, सुबोध झा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp