Jamshedpur (Anand Mishra) : काेल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आयाेजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा के सफल उम्मीदवारों में से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के साक्षात्कार की प्रक्रिया विश्वविद्यालय ने शुरू कर दी है. पहले दिन साइकाॅलिजी विषय के लिए कुल 45 उम्मीदवारों काे बुलाया गया था. इसमें 28 शामिल हुए जबकि 17 अनुपस्थित रहे. साक्षात्कार विश्वविद्यालय द्वारा गठित कमेटी ने लिया. इसके लिए सुबह ही विद्यार्थी केयू पहुंच गए थे. विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के तहत 29 व 30 काे राजनीति विज्ञान में चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार हाेगा. वहीं 3 मई काे हाेम साइंस व 4 मई काे जियाेग्राफी विषय में चयनित उम्मीदवार का साक्षात्कार लिया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियाें की सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलाेड कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : ओड़िशा में 40 हजार आदिवासी बच्चों से मिलेंगे मुख्यमंत्री हेमंत