: सोनारी में बच्ची से दुष्कर्म में राहुल को 10 साल की सजा
थाना प्रभारी के बयान पर हुआ था मामला दर्ज
घटना 29 अप्रैल 2020 को रात के 11.30 बजे घटी थी. घटना के संबंध में थाना प्रभारी अंजनी कुमार के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था. घटना में 7 लोगों को गोली लगी थी. सभी घायल अखिलेश सिंह गैंग के थे. हमला करने वाले सभी सुधीर दुबे गैंग के थे. घटना में कारबाइन का उपयोग किया गया था. घटना में कन्हैया सिंह के कंधे पर गोली लगी थी. इसके अलावा सचिन और विक्रम को भी गोली लगी थी. घायलों में सोमनाथ, अंशू चौहान, राजकुमार और सोनू भी शामिल था.कन्हैया-राकेश के बीच हुआ था विवाद
घटना की रात अखिलेश गैंग का हरीश सिंह, कन्हैया सिंह व अन्य नीतिबाग कॉलोनी में खा-पी रहे थे. इस बीच ही सुधीर दुबे का भाई राकेश दुबे ने कन्हैया से मोबाइल पर बातचीत की. इस बीच कन्हैया ने कहा कि वह ऑफिस में ही रहे हम आ रहे हैं. सफेद रंग की स्कार्पियो और इनोवा से कन्हैया सिंह व अन्य लोग वहां पहुंच गये. इस बीच सुधीर ने इसकी जानकारी अपने गिरोह के कल्लू राय, सूरज यादव व अन्य को दे दी. कन्हैया अभी कार से उतरा ही था कि दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-javed-convicted-in-shooting-for-extortion-in-azadnagar/">जमशेदपुर: आजादनगर में रंगदारी के लिये गोली मारने में जावेद दोषी करार [wpse_comments_template]

Leave a Comment