Search

जमशेदपुर : होली पर जादूगोड़ा पुलिस अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च

Jadugora : होली व रमजान के दूसरे जुम्मे को लेकर जादूगोड़ा  पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. जादूगोड़ा की मुख्य सड़क  मसलन, जादूगोड़ा मोड चौक व अन्य जगहों पर गुरुवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की. शुक्रवार को मस्जिदों में दूसरे जुम्मे की नमाज पढ़ी जाएगी. इसलिए भी पुलिस ज्यादा चौकस है. बाइक पर सवार होकर हुडदंग मचाने वालों को विशेष रूप से चेतावनी दी गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हुड़दंग करते पकड़े जाने पर वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-security-forces-seized-huge-quantity-of-weapons-and-explosives-from-naxalite-dump-in-tonto/">चाईबासा

: सुरक्षा बलों ने टोंटो में नक्सलियों के डंप से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक किए जब्त
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp