Search

जमशेदपुरः मौसी बाड़ी से अपने धाम लौटे जगन्नाथ महाप्रभु

Jadugora : जादूगोड़ा में शनिवार को घुरती रथयात्रा निकाली गई. मुख्य आयोजन गोपालपुर गांव के बॉनडीह में हुआ. यहां हनुमान मंदिर स्थित मौसी बाड़ी में नौ दिन विश्राम करने के बाद जगन्नाथ महाप्रभु वापस  अपने धाम शिव मन्दिर में विराजमान हो गए. इससे पूर्व हनुमान मंदिर में पुजारी अमर चंद कर ने वैदिक मंत्रों के साथ भगवान की पूजा-अर्चना की. इसके बाद भजन-कीर्तन के साथ रथयात्रा निकाली गई.

मौसी बाड़ी से प्रभु जगन्नाथ के रथ को पूरे गांव का भ्रमण कराते हुए शिव मंदिर पहुंचाया गया. रास्ते में रथ को रोककर भक्तों ने पूजा-अर्चना की. आयोजन को सफल बनाने में चितरंजन भक्त, प्रशांत कुमार भक्त, गंगा नंद पासवान,   विजय कृष्ण भक्त, कैलाश चंद्र भक्त, डोमन चंद्र भक्त, प्रदीप कुमार भक्त, सुशांत कुमार भक्त, सुभाष चंद्र कर, विभाष चन्द भक्त समेत अन्य लोगों का सहयोग रहा.

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp