Search

जमशेदपुर : सोनारी में नाबालिग लड़की से छेड़खानी में जगन्नाथ को 4 साल की सजा

Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने के मामले में एडीजे पांच की अदालत ने आरोपी जगन्नाथ प्रसाद शर्मा को चार साल की सजा सुनायी है. इसके साथ ही अदालत ने आरोपी पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की रकम नहीं देने पर उसकी सजा की अवधि और एक माह के लिये बढ़ जायेगी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से लोक अभियोजक अवधेश कुमार ने पैरवी की और बचाव पक्ष से डीएलएसए से नियुक्त अधिवक्ता संदीप सिंह ने की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-adm-law-and-order-took-stock-of-the-examination-centers/">जमशेदपुर

: एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

घटना के समय सो रही थी नाबालिग

घटना के समय नाबालिग लड़की अपने घर के बाहर रात के 8 बजे सो रही थी. इस बीच ही बच्ची के चिल्लाने की आवाज आयी. तब परिवार के लोग दौड़कर उधर गये थे. परिजनों ने देखा था कि कोई व्यक्ति छिप रहा है. इसके बाद उसे भागते हुये भी देखा गया. बाद में नाबालिग ने परिवार के लोगों को बताया कि आरोपी जगन्नाथ महतो था.

3-4 दिनों बाद दोबारा घर में घुसने का किया था प्रयास

छेड़खानी की घटना के ठीक 3-4 दिनों के बाद जगन्नाथ फिर नाबालिग के घर में घुसने का प्रयास किया था. तब परिवार के लोगों ने उसे पकड़ लिया था और सोनारी पुलिस के हवाले कर दिया था. इसके बाद घटना की लिखित जानकारी परिवार के लोगों ने थाने में जाकर दी थी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hemant-soren-should-vacate-the-wrongly-grabbed-chair-salkhan/">जमशेदपुर

: गलत तरीके से हथियाई गयी कुर्सी खाली करें हेमंत सोरेन : सालखन
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp