Search

जमशेदपुर जांबाज और एमपी वर्मा 11 पटना फाइनल में

Ranchi : मेकॉन स्टेडियम में खेले जा रहे स्मृति कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला रांची रॉयल्स बनाम एमपी वर्मा 11 पटना के बीच खेला गया. जिसमें एमपी वर्मा पटना ने 71 रनों से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में विजेता टीम के सत्यानंद को मैन ऑफ द मैच दिया गया. वहीं दिन का दूसरा मुकाबला कल्याणी स्पंदन कोलकाता बनाम जमशेदपुर जांबाज के बीच हुआ. इस मुकाबले में जमशेदपुर जांबाज ने 6 विकेट से जीत हासिल की. विजेता टीम के मोंटी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. शनिवार को फाइनल मुकाबला जमशेदपुर जांबाज और एमपी वर्मा 11 पटना के बीच खेला जाएगा.

रांची रॉयल्स बनाम एमपी वर्मा 11 पटना

एमपी वर्मा 11 पटना - 20 ओवर में 137/7, सत्यानंद 47, नवनीत झा 24, लखन 18, संदीप 17/3, वसीम 21/2, राहुल, विकास को 1-1 विकेट रांची रॉयल्स- 12.2 ओवर में 66/10, प्रेम 28, संदीप 12, प्रशांत श्रीवास्तव 05/4 प्रशांत सिंह 17/3 हर्ष, नवनीत प्रत्येक 1 विकेट

कल्याणी स्पंदन कोलकाता बनाम जमशेदपुर जांबाज

कल्याणी स्पंदन कोलकाता- 16 ओवर में 134/10, अंकित 51, अनुज 45, जतिन 17, मुकेश 3/17, सूरज 2/10, आदित्य 22/2, रिशु 24/2 जमशेदपुर जांबाज - 16.4 ओवर में 136/4, मोंटी 55*, अंकित 27, अभिनव 25, नितिन बाली 33/2, आबिद, तीरथ प्रत्येक को 1 विकेट. इसे भी पढ़ें – अंडमान">https://lagatar.in/tribals-of-jharkhand-living-in-andaman-met-chief-minister-hemant-soren-expressed-gratitude/">अंडमान

में रह रहे झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले, जताया आभार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp