Jamshedpur (Sunil Pandey) : जेम्को महानंद बस्ती निवासी आकाश कुमार टीएमएच में जिंदगी एवं मौत से जंग लड़ रहा है. बेहद गरीब परिवार से आने वाले आकाश के परिजनों के पास उसके इलाज के पैसै नहीं हैं. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए टीएमएच के चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया है. लेकिन पैसे के अभाव में उसका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. उसके परिजनों ने जमशेदपुर के सांसद, विधायक समेत तमाम जन प्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगायी है. लेकिन अभी तक किसी तरह की मदद नहीं मिली है. आकाश के मामा सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि आकाश 21 अक्टूबर को रांची में पैदल जा रहा था. उसी दौरान पीछे से एक ऑटो ने उसे टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो भी पलटी हो गया. आकाश का हाइड्रोसिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और मलद्वार में भी गंभीर चोट है. साथ ही उसके कमर की हड्डी टूट गई है. रांची से लाकर किसी तरह परिजनों ने उसे टीएमएच में दाखिल कराया है. लेकिन पैसे के अभाव में उसका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-childrens-fair-at-sun-temple-sidgora-from-november-12-rajya-sabha-deputy-chairman-will-inaugurate/">जमशेदपुर
: सूर्य मंदिर सिदगोड़ा में बाल मेला 12 नवंबर से, राज्यसभा के उपसभापति करेंगे उद्घाटन मुंबई से मां आने का कर रही है इंतजार
आकाश की मां किसी काम से मुंबई गई हुई है. उसे घटना की जानकारी मिलने के बाद वह जमशेदपुर आने के लिए परेशान है. लेकिन उसे ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. जिसके कारण वह चाहकर भी नहीं आ पा रही है. आकाश के साथ घटना होने के बाद परिजन सभी जन प्रतिनिधियों को फोन करके मदद की गुहार लगा चुके हैं. कई जन प्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने की बात कही जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक किसी के द्वारा अभी तक कोई मदद नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-government-offices-will-open-on-26-the-holiday-of-bhaiya-dooj-and-chitragupta-puja-now-on-27/">जमशेदपुर
: 26 को खुलेंगे सरकारी कार्यालय, भैया दूज एवं चित्रगुप्त पूजा का अवकाश अब 27 को [wpse_comments_template]
Leave a Comment