Search

जमशेदपुर : अप्रैल में होने वाले हीरो सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी जमशेदपुर एफसी

[caption id="attachment_536272" align="aligncenter" width="535"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/hero-cup_863.jpg"

alt="" width="535" height="452" /> हीरो सुपर कप.[/caption] Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर एफसी 2022-23 हीरो सुपर कप में भाग लेने के लिए तैयार है. अप्रैल में होने वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली जमशेदपुर एफसी वह टीम है जो हीरो इंडियन सुपर लीग में खेलती है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने घोषणा की है कि 16 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और यह 8 अप्रैल से आयोजित होगा. यह टूर्नामेंट केरल में खेला जाएगा. कोच्चि, कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम में से दो शहर इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. मेन ऑफ स्टील 2022-23 हीरो आई-लीग के चैंपियंस के साथ स्वत: क्वलीफिकेशन प्राप्त करने वाली 11 हीरो आईएसएल टीमों में शामिल होगी. जबकि अन्य हीरो आई-लीग टीम चार शेष ग्रुप स्टेज स्पॉट के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. इसे भी पढ़ेंचांडिल">https://lagatar.in/chandil-hatia-howrah-kriya-yoga-express-will-stop/">चांडिल

: हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस का होगा ठहराव

8 से 19 अप्रैल तक होगा ग्रुप स्टेज का मुकाबला

16 टीमों को चार-चार के ग्रुप में विभाजित किया जाएगा और वे सिंगल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा करेंगी. इसके बाद अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाले चार टीमों के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज का मुकाबला 8 से 19 अप्रैल तक होगा. सेमीफाइनल 21 और 22 अप्रैल को और फाइनल 25 अप्रैल को खेला जाएगा. आपको बता दें कि हीरो सुपर कप जीतने वाली टीम 2023-24 में एएफसी कप के ग्रुप चरण में स्थान पाने के लिए 2021-22 हीरो आई-लीग चैंपियंस गोकुलम केरल एफसी से भिड़ेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp