जल ही जीवन है के महत्व से अवगत हुए ग्रामीण एवं छात्र
जमशेदपुर की लाइफ लाइन स्वर्णरेखा अपनी लाइफ के लिये संघर्षरत
Dharmendra Kumar Jamshedpur : जल के बिना जीवन संभव नहीं है. औद्योगिक नगर जमशेदपुर में भी जल संकट गहराता जा रहा है. लगातार ग्राउंड वाटर लेबल नीचे जा रहा है. लेकिन अब भी भूगर्भ जल का दोहन किया जा रहा है. विकास की सबसे बड़ी कीमत नदियां ही चुका रही हैं. जमशेदपुर की लाइफ लाइन स्वर्णरेखा और खरकई नदी आज स्वयं अपने जीवन के लिये जद्दोजहद कर रही हैं. स्वर्णरेखा और खरकई सुखने के कगार पर है. बरसात के दिनों की बात छोड़ दे तो इन नदियों में इतना भी जल नहीं बचा कि लोगों द्वारा नदी में डाले जाने वाले अपशिष्ट बहा सके. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-villagers-and-students-became-aware-of-the-importance-of-water-is-life/">जमशेदपुर:
जल ही जीवन है के महत्व से अवगत हुए ग्रामीण एवं छात्र
जल ही जीवन है के महत्व से अवगत हुए ग्रामीण एवं छात्र

Leave a Comment