पुलिस ने 33 ठिकानों पर मारे छापे, 267 टन कोयला जब्त
रेलवे यार्ड में बेपटरी हुई थी ट्रेन
जनशताब्दी एक्सप्रेस की बात करें तो यह ट्रेन रेलवे यार्ड में बैल से टकरा गयी थी. इस घटना में ट्रेन का एक कोच बेपटरी हो गया था. हालाकि घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई थी क्योंकि ट्रेन को अभी स्टेशन पर प्लेस करने की ही तैयारी चल रही थी.ये ट्रेनें चल रही है विलंब से
मुंबई-हावड़ा कुरला एक्सप्रेस 5 घंटे, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 5 घंटे और आजादहिन्द एक्सप्रेस ट्रेन भी पांच घंटे विलंब से चली. इसके अलावा भी कई ट्रेनें विलंब से चली. ट्रेन के बेपटरी होने का प्रभाव हावड़ा-टाटा और बिलासपुर रेल खंड की ट्रेनों पर पड़ा. इसे भी पढ़ें : पंजाब">https://lagatar.in/punjab-a-girl-student-made-60-girls-mms-and-gave-it-to-the-boy-he-put-it-on-internet-eight-attempted-suicide/">पंजाब: एक छात्रा ने 60 लड़कियों का MMS बनाकर लड़के को दिया, उसने इंटरनेट पर डाला, आठ ने की सुसाइड की कोशिश! [wpse_comments_template]

Leave a Comment