Search

जमशेदपुर : बागबेड़ा में डीसी का जनता दरबार 12 को, पार्षद के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने की बैठक

Jamshedpur (Sunil Pandey) : बागबेड़ा क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य कविता परमार की अध्यक्षता में एक बैठक शुक्रवार को उनके आवासीय कार्यालय में हुई. बैठक में आगामी 12 सितंबर को डीबी रोड स्थित राम मनोहर लोहिया भवन में आयोजित होने वाले जिला प्रशासन के जनता दरबार के संबंध में चर्चा की गई. इस दौरान सभी ने क्षेत्र की समस्याओं पर गहनता से चर्चा की. चर्चा के उपरांत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को सूचीबद्ध किया. जन समस्याओं से जुड़ा एक मांग पत्र पार्षद के नेतृत्व में जनता दरबार में उपायुक्त को सौंपा जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fight-in-devrani-jethani-for-vacating-quarters-in-sakchi-treatment-is-going-on-in-mgm/">जमशेदपुर

: साकची में क्वार्टर खाली कराने को लेकर देवरानी-जेठानी में मारपीट, एमजीएम में चल रहा है ईलाज

इन समस्याओं को किया गया सूचीबद्ध

बैठक में उपस्थित विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने अपने अपने पंचायत के अन्तर्गत राशन स्टोर, आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र, स्ट्रीट लाइट, सरकारी चापाकल, कचडा एवं साफ-सफाई, नाली, वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना, पुल पुलिया, मनरेगा से संबंधित समस्याओं को सूचीबद्ध किया. सारी समस्याओं से अवगत होने के बाद जिला परिषद सदस्य कविता परमार ने कहा कि वे उपरोक्त समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने का प्रयास करेंगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-thieves-clean-hands-in-closed-quarters-of-tata-steel-worker-who-went-to-bangalore/">जमशेदपुर

: बेंगलुरू गए टाटा स्टील कर्मी के बंद क्वार्टर में चोरों ने किया हाथ साफ

बैठक में ये लोग थे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से मुखिया उमा मुंडा, राजकुमार गौड़, मायावती टुडू, नीनु कुदादा,धनमुनी मार्डी, मनोज मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य राजु सिह, किशोर सिह, सुनील गुप्ता, गीतिका प्रसाद, झरना मिश्रा, मनीषा हाइब्रू, अनिमा मिंज, आजाद सामद आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-woman-of-rajnagar-reached-the-family-counseling-center-pleaded-for-justice/">आदित्यपुर

: परिवार परामर्श केंद्र पहुंची राजनगर की महिला, लगाई न्याय की गुहार
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp