Search

जमशेदपुर: कोलकाता के व्यापारी के जेसीबी से सात लाख का ब्रेकर चोरी, ऑपरेटर समेत 4 पर केस

Ashok kumar

Jamshedpur : पश्चिम बंगाल के कोलकाता मोफीढूल के रहने वाले व्यापारी शोयब आलम से कमलपुर थाना क्षेत्र में जेसीबी ऑपरेटर ने 7 लाख की धोखाधड़ी की है. धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही शोयब ने कमलपुर थाने में अपने ही जेसीबी ऑपरेटर समेत कुल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले में आरोपी जादूगोड़ा कुमीर मुड़ी गांव के रहने वाले जेसीबी ऑपरेटर गोमहा महतो उर्फ लक्की, मानगो थाना क्षेत्र के डिमना रोड का रहने वाला दीपक कुमार व अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-pipe-loaded-407-truck-robbed-in-burmines-fir-named-on-two/">जमशेदपुर:

बर्मामाइंस में पाइप लोडेड 407 ट्रक की लूट, दो पर नामजद प्राथमिकी

मां अग्नि ज्योति कंस्ट्रक्शन गेरूवाला की है घटना

मामले में कहा गया है कि शोयब का काम कमलपुर थाना क्षेत्र के गेरूवाला गांव के मां अग्नि ज्योति कंस्ट्रक्शन क्रेसर में चल रहा था. यहां पर उन्होंने जेसीबी लगाया था. जेसीबी को जादूगोड़ा कुमीर मुड़ी गांव के रहने वाले जेसीबी ऑपरेटर गोमहा महतो उर्फ लक्की के जिम्मे दिया था. उसने 4 मई को शोयब को फोन करके बताया कि जेसीबी से ब्रेकर की चोरी हो गयी है. इसके बाद शोयब कमलपुर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. [caption id="attachment_304156" align="aligncenter" width="449"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/jcb-2-300x200.jpg"

alt="" width="449" height="299" /> यही है जेसीबी में लगा हुआ ब्रेकर.[/caption]

ऑपरेटर की फंस सकती है गर्दन

पूरे मामले में शोयब को आशंका है कि जेसीबी ऑपरेटर ही घटना को अंजाम दिया है. इसमें अन्य तीन लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. मानगो के रहने वाले दीपक कुमार का नाम इस कारण से मामले में दिया गया है क्योंकि वह बराबर मां अग्नि ज्योति कंस्ट्रक्शन क्रेसर में आना-जाना करता था. इसके अलावा मामले में दो अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है.

एक से चार मई के बीच की ही घटना

घटना के बारे में कमलपुर पुलिस का कहना है कि एक से चार मई के बीच ब्रेकर की चोरी होने की बात बतायी जा रही है. इस बीच जेसीबी को मां अग्निन ज्योति कंस्ट्रक्शन क्रेसर के पास ही रखा गाय था. मामले में शोयब को पूरा विश्वास है कि उसके ऑपरेटर ने ही योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस की जांच से आरोपियों में हड़कंप

मामला कमलपुर थाने में दर्ज होते ही आरोपियों में  हड़कंप मची हुई है. घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हो गये हैं. कमलपुर पुलिस सभी आरोपियों की टोह ले रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकती है. मामले का आइओ कमलपुर थाना के एसआई विक्रांत कुमार उपाध्याय हैं. उन्होंने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-people-caught-the-miscreant-running-away-after-snatching-mobile/">जमशेदपुर:

मोबाइल छिनतई कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने दबोचा
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp