‘ई.कॉमर्स की चुनौतियां एवं व्यापार’ पर 8 फरवरी को चैंबर में सेमिनार
आंदोलनकारियों के नाम पर चौक-चौराहों एवं सरकारी भवनों का हो नामकरण
अधिवक्ता गणेश टुडू ने बताया कि झारखंड अलग राज्य की लड़ाई लड़ने वाले कई आंदोलनकारी जेल गए, शहीद हुए जिसके परिणामस्वरूप राज्य बना, परंतु सरकार ने अभी तक उन आंदोलनकारियों को न तो सम्मान दिया और न प्रमाण पत्र या कोई सरकारी सुविधाएं. उन्होंने झारखंड सरकार से मांग की कि सरकारी भवन, स्कूल कालेज, रोड तथा चौक चौराहे का नामकरण आंदोलनकारियों के नाम पर किया जाय. बैठक में एनेम नाग, अशोक महतो, रवीन्द्र नाथ मुर्मू, हाबलु कुमार बेरा, फागु बास्के, लखन मुर्मू, घनश्याम मार्डी, मसांग मुर्मू आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-the-wife-was-strangled-to-death-surrendered-herself-in-the-police-station/">रामगढ़: पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी, थाने में खुद को किया सरेंडर [wpse_comments_template]

Leave a Comment