Jamshedpurr (Dharmendra Kumar) : बारी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से 10 व 11 सितंबर को टेल्को सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में 26वां रफी सॉकर टाटा ट्रॉफी व जेआरडी टाटा चैलेंज कप का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में क्लब के सदस्यों ने बुधवार को मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित अजवा सिटी सेंटर मॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि यह टूर्नामेंट झारखंड बिहार का प्रथम फ्लडलाइट फुटबॉल टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन 1986 में पहली बार हुआ था. इस वर्ष यह 26वां रफी सॉकर है. इस टूर्नामेंट में 32 टीमें शामिल होंगी. टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन टाटा मोटर्स प्लांट के प्रमुख रवींद्र एन. कुलकर्णी करेंगे. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार होंगे. उद्घाटन मैच टाटा मोटर्स एवं टाटा स्टील के बीच होगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-union-organized-teacher-honor-ceremony-in-workers-college/">जमशेदपुर
: वर्कर्स कॉलेज में छात्र संघ ने किया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन वहीं, दूसरे दिन फाइनल मैच के दिन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं आपदा विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे एवं ग्राउंड ओपनिंग सिटी एसपी के. विजय शंकर एवं विधायक रामदास सोरेन, विधायक समीर महंती, विधायक संजीव सरदार एवं विधायक मंगल कालिंदी संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे.इस अवसर पर क्लब के सदस्य आमिर सोहेल, सोनू खान, मोहम्मद असलम,सनी खान, राजू खान, सैयद मुनव्वर,सैयद मुजफ्फर उल हक, नौशाद बबलू,नज़र इमाम, तबरेज उस्मानी, सऊद खान, मोहम्मद अरशद मोहम्मद अब्दुल्ला,दानिश इक़बाल, राजू एवं इरशाद अहमद आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : झारखंड-बिहार का पहला फ्लड लाइट फुटबॉल टूर्नामेंट 10 सितंबर से

Leave a Comment