Search

जमशेदपुर: झारखंड सरकार खुद असुरक्षित, लोगों की क्या सुरक्षा करेगी- कपिल मिश्रा

Jamshedpur : पूर्व मंत्री सह भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा. कहा कि झारखंड की सरकार खुद असुरक्षित है, वह दूसरों की रक्षा क्या करेगी. झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है. इसका जीता जागता उदाहरण लोहरदगा, खूंटी एवं बीते सरस्वती पूजा के दौरान हजारीबाग में देखने को मिला. यहां अपराधी बेलगाम हो गए हैं. भाजपा नेता आज जमशेदपुर परिसदन में मिडियाकर्मियों से बात कर रहे थे. वे यहां हिंदू युवा वाहिनी की ओर से आयोजित हिंदू महासम्मेलन में मुख्य अतिथि सह वक्ता के रूप में शामिल होने आए हैं. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-case-of-fraud-registered-against-awas-mitra-in-kathbhari-panchayat/">चाईबासा:

काठभारी पंचायत में आवास मित्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

यहां की सरकार अपराध की चर्चा को दबाना चाहती है

उन्होंने कहा कि यहां की सरकार अपराध की चर्चा को दबाना चाहती है. सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. जिस सरकार में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की इच्छाशक्ति होगी, वहां दंगे-फसाद,  बवाल,  हिंसा वगैरह नहीं होंगे. यूपी एवं एमपी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां की सरकार दंगाइय़ों पर बुलडोजर चलवा रही है. जिसके कारण अब दंगाई पर्व-त्योहारों में फूल बरसा रहे हैं. श्रद्धालुओं को शर्बत पिला रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि झारखंड में सरकार चाहकर भी कुछ नहीं कर पार रही है, क्योंकि सरकार खुद असुरक्षित है.

मंदिर में इफ्तार पार्टी तो  मस्जिद में सुंदरकांड का पाठ क्यों नहीं: कपिल मिश्रा 

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने महाराष्ट्र के एक मंदिर में रमजान के पाक महीने में मंदिर में इफ्तार पार्टी के आयोजन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं. लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों को अपने धार्मिक स्थल (मस्जिद) में सुंदरकांड का पाठ आय़ोजित करवाना चाहिए. इससे गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी के एक बड़े नेता की ओर से मंदिर में इफ्तार पार्टी का आय़ोजन किया गया था. उक्त नेता को मस्जिद में सुंदरकांड का पाठ आयोजित करवाना चाहिए. क्योंकि ताली एक हाथ से नहीं बचती है. धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़े लोगों को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

अजान के लिये लाउडस्‍पीकर का है विकल्प

भाजपा नेता ने कहा कि आज कल मस्जिदों से लाउडस्पीकर से जोर-जोर से अजान दी जाती है, वहीं सड़कों पर नमाज अदा की जाती है. लाउडस्पीकर से नमाजियों को बुलाने का प्रचलन पुराना है. जब लोगों के पास घड़ी नहीं होती थी. समय का ज्ञान नहीं रहता था. अब आधुनिक युग में इंटरनेट, मोबाइल फोन, एसएमएस, विडियो कॉलिंग वगैरह की सुविधा रहते हुए लाउडस्पीकर पर जोर-जोर से चिल्लाना न्यायसंगत नहीं है. अब नया विकल्प तलाशना चाहिए.

सड़कों पर नमाज की प्रथा बंद हो

इसी तरह सड़कों पर नमाज की प्रथा को बंद करने की मांग की. उन्‍होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष देश में सभी लोगों के पर्व त्योहार हैं. सातों दिन कुछ न कुछ आयोजन लोग करते रहते हैं. ऐसे में दूसरे समुदाय के लोग भी सड़कों का अतिक्रमण करने लगे तो विधि व्यवस्था बदहाल होगी. ऐसे में सड़कों पर नमाज अदा करने वालों को स्वयं इसका निर्णय करना चाहिए. प्रेस वार्ता में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राममनोहर नाथ साहदेव,  भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू,  हिंदू पीठ के अरुण सिंह सहित अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-on-23rd-april-the-5th-foundation-day-of-ganpati-will-be-celebrated-with-pomp-in-hindu-peeth/">जमशेदपुर:

23 अप्रैल को धूमधाम से मनेगा हिंदू पीठ में गणपति का 5वां स्थापना दिवस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp