Search

जमशेदपुर: झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर ने किया टेल्को में ब्लैक बेल्ट टेस्ट का आयोजन

Jamshedpur : झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा बुधवार को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में ब्लैक बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के कुल 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया. परीक्षक के रूप में पुरुलिया के मास्टर काली सूत्रधार, ताइक्वांडो एसोसिएशन पुरुलिया( असिस्टेंट सेक्रेटरी) और मनोज नंदी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-caught-a-crook-running-away-by-snatching-mobile-from-shopkeeper-in-telco-people-beat-him-fiercely/">जमशेदपुर:

टेल्को में दुकानदार से मोबाइल छीन कर भाग रहा बदमाश पकड़ाया, लोगों ने जमकर पीटा

टेस्‍ट में ये रहे शामिल

टेस्ट में सभी प्रतिभागियों को किक, पंच, स्टैमिना, स्ट्रैचिंग के अलावा विभिन्न तरह से उनको परखा गया. इसमें फर्स्ट डन देने वाले प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है प्रणय, आदित्य कुमार, श्रीधर मिश्रा, सुरभि रंजन सेकंड डन के लिए अमन कुमार, अभिषेक कुमार, विशाल गौरव, मैदि हेंब्रम और थर्ड डन के लिये महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास इस टेस्ट में भाग लिया.

सफल प्रतिभागियों को दी बधाई

इन सारे प्रतिभागियों को झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के चेयरमैन दिनेश कुमार,  अध्यक्ष संजय गिरी, अभिषेक गौतम मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद, नरवापहाड़ के कोच श्रीकांत बासके और सभी क्लब के सीनियर स्टूडेंट्स, टेल्को रिक्रिएशन क्लब के मैनेजर एनके वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को इस टेस्ट में सफलता के लिये ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी. इसे भी पढ़ें: चारा">https://lagatar.in/rk-rana-convicted-in-fodder-scam-case-needs-40-liters-of-oxygen-per-minute/">चारा

घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरके राणा की स्थिति गंभीर, प्रति मिनट 40 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp