Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के नेतृत्व में तार कंपनी के एमडी निरज कांत से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एमडी को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें कंपनी में विगत तीन पीढ़ी से कार्यरत मजदूरों के आश्रितों को नौकरी देने, तार कंपनी हरिजन बस्ती के विस्थापित परिवारों को नौकरी देने, हरिजन सोसाइटी की नियमित रुप से काम देने तथा जी टाउन में चल रहे काम में हरिजन बस्ती के लोगों को रोजगार मुहैया कराने की मांग शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल की मांगों को पढ़ने के बाद एमडी ने उन्हें सभी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-home-guards-of-the-district-asked-for-equal-pay-for-equal-work-submitted-memorandum-to-the-dc-to-the-governor/">जमशेदपुर
: जिले के गृहरक्षकों ने समान काम का समान वेतन मांगा, डीसी को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रतिनिधिमंडल में ये लोग थे शामिल
झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, झारखंड आंदोलनकारी सह जेएमएम नेता जेना जामुदा, झारखंड मजदूर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष किशोर मुखी, अमित दास, छोटे सरदार, मैक्स प्रदीप सिंह आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-arrested-two-for-snatching-bag-from-woman/">जमशेदपुर
: महिला से बैग छिनतई में पुलिस ने दो को दबोचा [wpse_comments_template]
Leave a Comment