Search

जमशेदपुर : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जमशेदपुर 182 इकाई द्वारा राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया. उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक एवं विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमशेदपुर वन एंड टू क्रमश: अनीता सिन्हा और तेजिंदर कौर तथा अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, संगठन सचिव अरुण कुमार, तिप्रु तियु, रमाकांत शुक्ला, श्यामल मंडल उपस्थित थे. सर्वप्रथम समारोह में जिले में नव पदस्थापित विभागीय पदाधिकारियों का स्वागत और सम्मान झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा किया गया. तत्पश्चात सत्र 2020-21 एवं 2021-22 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में लाल सरदार, नीलिमा कुमारी, बसंत कुमार मंडल, रीता कुमारी, दिलीप सरकार, पुष्पा रानी, रीना मिश्रा, ताहिरा शबनम, नुजहत परवीन फातिमा, अंजू रानी मिंज, लिपिका रानी नायक, हेमंती कुमारी, सुलेखा महतो, बुद्धेश्वर पात्रो, मीना कुमारी, मिथिलेश कुमार प्रसाद, दिवाकर सिंह, रीता खबास, अजय कुमार, रंजू कुमारी, दल गोविंद सिंह सरदार आदि को मुख्य अतिथियों ने बुके, प्रमाण पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-farewell-given-to-the-medical-officers-transferred-to-kuchai-community-health-center/">सरायकेला

: कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित चिकित्सा पदाधिकारियों को दी गयी विदाई

शिक्षकों की समस्याओं का समाधान का प्रयास किया जाएगा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/SAMMAN-1.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" /> मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जिले में शिक्षकों की समस्याओं का समाधान संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर करने का प्रयास किया जाएगा. वेतन बंद मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शिक्षक उक्त कार्य करते जाएं 25 अगस्त तक वेतन जारी कर दी जाएगी.वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी ने कहा कि जिले की शिक्षक काफी ऊर्जावान है. विभागीय कार्यों में जिले को हमेशा अव्वल रखने में अपना सहयोग करते हैं. विभाग को संघ से काफी सहयोग की अपेक्षा है. समारोह को अरुण कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार कर्ण, शिवाजी सिंह ,अरुण , मेया लाल सरदार आदि ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व अरुन्ती कुमारी ,बसंती कुजूर, कल्याणी शर्मा आदि के द्वारा स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया. अंचल के सचिव पीथो सोरेन ने संघ के उपलब्धियों के बारे में बताया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-farewell-given-to-the-medical-officers-transferred-to-kuchai-community-health-center/">सरायकेला

: कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित चिकित्सा पदाधिकारियों को दी गयी विदाई
संचालन जमशेदपुर-1अंचल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण एवं धन्यवाद ज्ञापन रमाकांत शुक्ला ने दिया.इस अवसर पर मुख्य रूप से सुजीत मिश्रा, बलराम प्रसाद, शाहिद इकबाल, पीटर प्रकाश कच्छप, अजय कुमार सिंह, कृष चंद्र दास,बागुन पातर ,दीपक सिंह,राकेश कुमार, अर्जुन पंडित, ,अंजनी कुमार ,रामजीत भगत, शैलेंद्र कुमार तिवारी, चंद्रभाल झा, संतोष शर्मा, रामप्रसाद, विलचो कुजूर ,श्यामा कांत ठाकुर ,सुलोचना कुजूर, अरुन्ती कुमारी, हरप्रीत कौर, मंजू कुमारी, अरुण कुमार, सोनाराम वाननसिंह, ध्रुव प्रकाश, ज्ञानरंजन, पी सत्यनारायण राव, किरण कुमारी, धनाई माझी ,जय कृष्ण झा, राजेश कुमार मिश्रा,सुनील कच्छप, मुकेश ठाकुर, अमरेन्द्र कुमार सिंह आदि शिक्षक शिक्षकों ने समारोह को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp