कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर यह उपाधि प्राप्त की : प्रिया
class="wp-image-999835 size-medium aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/11-jan-jsr-priya-1-r-272x181.jpg"
alt="" width="272" height="181" /> शेफ प्रिया ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर यह उपाधि प्राप्त की है. उनका विषय कुलिनरी एंड पेस्ट्री इन ऑर्गैनिक फूड था. बिना किसी सहायता के उन्होंने अपनी थीसिस पूरी की. कोविड-19 महामारी के दौरान कई मुश्किलें आईं, लेकिन उन्होंने दृढ़ता के साथ इस चुनौती को पार किया और यह डिग्री USCA (United States Culinary Academy) से हासिल की.
अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक अपना ज्ञान पहुंचाने का सपना पूरा करेंगी
शेफ प्रिया न केवल भारत में, बल्कि विदेशों के कई कॉलेजों में जाकर अपनी प्रैक्टिस करती हैं. उनकी संस्था सेंट्रल गवर्नमेंट से मान्यता प्राप्त है, जिसके कारण उनके संस्थान के छात्रों को सरकारी डिग्री भी मिलती है. उन्होंने कहा कि इस पीएचडी डिग्री के माध्यम से वे अपने छात्रों को और गहराई से शिक्षा प्रदान कर पाएंगी. साथ ही, किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से जुड़कर वे अपना ज्ञान अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचाने का सपना पूरा करेंगी.उपलब्धि का श्रेय अपने पति शंकर कुमार को दिया
अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने पति शंकर कुमार को दिया है. शेफ प्रिया ने कहा कि उनके परिवार की महिलाओं की सफलता और शिक्षा ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया है. आज डॉक्टर की उपाधि प्राप्त कर उन्होंने अपने परिवार और समाज का गौरव बढ़ाया है. इसे भी पढ़ें : तिलकुट">https://lagatar.in/the-market-of-capital-ranchi-was-buzzing-with-the-sweet-fragrance-of-tilkut-shops-were-decorated/">तिलकुटकी सौंधी खुशबू से राजधानी रांची का बाजार हुआ गुलजार, सज गई दुकानें [wpse_comments_template]
Leave a Comment