Search

जमशेदपुर : झामुमो ने आजसू में की सेंधमारी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष समर्थकों संग झामुमो में हुए शामिल

Jamshedpur (Sunil Pandey) : झामुमो की आजसू पार्टी में सेंधमारी जारी है. रविवार को बोड़ाम प्रखंड में पार्टी के कार्यकर्ता मिलन समारोह में झामुमो की नीतियों एवं विधायक मंगल कालिंदी से प्रभावित होकर आजसू पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हिमांशू महतो समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हो गए. सम्मेलन में मौजूद पार्टी के विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, समीर महंती, संजीव सरदार आदि ने हिमांशू महतो को माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक रामदार सोरेन ने कहा कि झारखंड की बदहाली के लिए भाजपा के साथ-साथ आजसू भी जिम्मेवार है.16 वर्षों तक दोनों दल सत्ता में रहे. लेकिन राज्य की जनता का कल्याण नहीं हुआ. वहीं बिगत दो-ढाई वर्षों की हेमंत सरकार ने हर क्षेत्र में अपना डंका बजाया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-improve-or-go-out-of-the-district-criminals-ssp/">जमशेदपुर:

सुधर जाएं अथवा जिले से बाहर चले जाएं अपराधी-एसएसपी

हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनायी

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक रामदास सोरेने ने हेमंत सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं से जनता को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए सर्वजन पेंशन योजना लेकर आयी है. जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी अविवाहित व्यक्ति से लेकर वृद्धा, विधवा, विकलांग तक को लाभ दिया जा रहा है. इसी तरह वर्षों से बंद सरकारी कर्मियों के लिए भी पेंशन की योजना को लागू किया गया. रामदास सोरेन ने कहा कि किसानों की ऋण माफी, 100 यूनिट मुफ्त बिजली, शहीदों को सम्मान दिया गया. यह सारे काम पूर्ववर्ती सरकार नहीं कर पायी. रामदास ने स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर विधानसभा में भी आवाज उठाते हैं और उनके ही प्रयास से अब चांडिल डैम का पानी पटमदा-बोड़ाम के खेतों तक पहुंचाने के लिए 240 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत हुआ है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-co-stopped-the-construction-of-a-roadside-temple-on-shankosai-road-number-5-uproar/">जमशेदपुर:

शंकोसाई रोड नंबर 5 में सड़क किनारे बन रहे मंदिर निर्माण को सीओ ने रोका, हंगामा

20 वर्षों का काम ढाई वर्षों में कर दिखाया

सम्मेलन को संबोधित करते हुए बहरागोड़ा के विधायक समीर महांती ने कहा कि हेमंत सरकार उम्मीदों की सरकार है. लंबे समय के बाद क्षेत्र की जनता ने सोचा कि 20 साल में हमने क्या खोया, क्या पाया. जनता ने हेमंत सोरेन को राज्य का बागडोर सौंपने का काम किया. सरकार बनते ही कोरोना महामारी आई जिसका सामना मुख्यमंत्री ने बुलंद हौंसले के साथ किया. सरकारी तंत्र के माध्यम से घर-घर तक अनाज पहुंचाने का काम हुआ, खिचड़ी खिलाई गई, हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में घर वापस लाने का काम हुआ. इस दौरान विधायक संजीव सरदार पूर्ववर्ती सरकार की खामियों एवं गलत नीतियों से जनता को अवगत कराया. कहा कि हेंत सरकार हर वर्ग का ख्याल रखने वाली सरकार है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mla-saryu-rai-will-raise-the-issue-of-increase-in-holding-tax-in-the-assembly/">जमशेदपुर

: होल्डिंग टैक्स में वृद्धि का मामला विधानसभा में उठाएंगे विधायक सरयू राय

झामुमो माटी की पार्टी है- मंगल कालिंदी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/aa10e389-0177-4ace-a19d-4a912fca85b7.jpg"

alt="" width="720" height="385" /> सभा को संबोधित करते हुए जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है. गरीब, आदिवासी दलित वर्ग की पार्टी है. इस वर्ग के उत्थान के लिए सरकार निरंतर प्रयास करते रहती है. जिसका नतीजा है कि कई योजनाओं इन वर्ग के लोगों के लिए शुरु की गई है. पूर्ववर्ती सरकार की कई योजनाओं की चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा-आजसू की सरकार ने एक रुपये में रजिस्ट्री की योजना लेकर आयी. लेकिन उसका लाभ गरीबों की बजाय अमीरों को मिलने लगा. लोग धड़ल्ले से जमीन खरीदने लगे. इसी तरह ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर चंदा करके मरम्मत करवाते थे. लेकिन इस सरकार में हमलोगों ने चंदा-चिट्ठा बंद करा दिया है. जनता के लिए काम कर रहे हैं. झामुमो माटी की पार्टी है और उनके नेता कभी झूठ नहीं बोलते. उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सार्वजनिक कार्यक्रम संवाद बंद हो गया था. अब जनता से सीधे जुड़ाव हो रहा है. उनकी समस्याएं सुलझायी जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-citys-kathak-dancer-will-perform-in-nrityaer-tale-tale-in-burnpur-on-august-8/">जमशेदपुर

: शहर की कत्थक नृत्यांगना 8 अगस्त को बर्नपुर में “नृत्यएर ताले ताले” में देंगी प्रस्तूति

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

झामुमो नेता मुनव्वर हुसैन, कालीपद गोराई, हिमांशु महतो, सुभाष कर्मकार, चंद्रशेखर टुडू, श्यामापद महतो, मिथुन चक्रवर्ती, प्रह्लाद लोहरा, राजू कर्मकार, अश्विनी महतो, श्यामपद महतो, आनंद महतो, विजय महतो, दोलगोविंद लोहरा, सरबजीत भाटिया आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-of-loyola-school-waved-their-glory-in-icse-12th/">जमशेदपुर

: आईसीएसई 12वीं में लोयोला स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp