Jamshedpur (Rohit Kumar) : कदमा स्थित शास्त्रीनगर में हुए हिंसा के मामले में गुरुवार को मंत्री हफीजुल हसन द्वारा गठित एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकत कर एक मांग पत्र सौंपा. मांगपत्र के माध्यम से शास्त्रीनगर मस्जिद से गिरफ्तार किए गए नमाजियों को अविलंब रिहाई की मांग की गई. वहीं मस्जिद में तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध करवाई की भी मांग रखी. फ्रंट के प्रवक्त सरफराज हुसैन एवं झामुमो नेता बदरुद्दीन व बाबर खान ने कहा कि न्याय और जुल्म व शोषित पीड़ित के प्रति झामुमो लगातार हमेशा अपनी गंभीरता दिखाई है. इसी को लेकर विगत दिनों शास्त्री नगर में घटी घटना के उपरांत निर्दोष नमाजियों को लगभग एक माह से जेल में रखा गया है, जिनकी रिहाई को लेकर मांग पत्र दिया गया. यदि जिला प्रशासन की उदासीनता दिखी तो सभी लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. प्रतिनिधिमंडल में शेख बदरुद्दीन, बाबर खान, सरफराज हुसैन, बिनोद डे, प्रीतम हेमब्रेन, दवालू राकेश राव, ओमानाथ झा, सतपाल सिंह समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए आए 600 आवेदन, अंतिम तिथि 15 मई