Search

जमशेदपुर: झामुमो विधायक ने बिजली आपूर्ति बाधित होने का ठीकरा मोदी सरकार पर फोड़ा

Jamshedpur :  भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशान जुगसलाई के लोगों ने सोमवार को कटौती में सुधार होने पर झामुमो विधायक मंगल कालिंदी का अभिनंदन किया. लगातार बिजली कटौती से आजिज जनता का दर्द बीते दिनों विधायक ने जीएम के समक्ष रखा था तथा तीन-चार दिनों में सुधार की मांग की की. खासकर ईद पर्व को देखते हुए बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखने को कहा था. विधायक की पहल के बाद बिजली कटौती में सुधार हुआ. जिसके चलते जुगसलाई के स्थानीय लोगों ने झामुमो नगरपालिका कमिटी की ओर से विधायक मंगल कालिंदी का अभिनंदन किया. इसे भी पढ़ें: BIG">https://lagatar.in/jharkhand-news-big-news-election-commission-seeks-reply-from-cm-why-action-should-not-be-taken-in-mining-lease-case/">BIG

NEWS: चुनाव आयोग ने सीएम से जवाब मांगा, माइनिंग लीज मामले में क्यों ना हो कार्रवाई

भाजपा शासित राज्यों की हालत बेहद खराब: मंगल कालिन्दी 

विधायक मंगल कालिन्दी ने झारखंड भाजपा के नेताओं पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में बिजली आपूर्ति की हालत बेहद खराब है. झारखंड में हेमंत सरकार ने बिजली की समस्या पर काफी हद तक समाधान पा लिया है. बिजली को लेकर आंदोलन कर रहे भाजपा नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए विधायक ने कहा भाजपा के आंदोलनों से दोहरी नीति की झलक देखने को मिल रही है. केंद्र में बैठी अहंकारी सरकार को बताना चाहिए कि आने वाले दिनों में बिजली की मांग और बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिये उसकी क्या योजना है. उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय बिजली संकट के लिये केंद्र सरकार जिम्मेदार हैं.

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री से इस्तीफा मांगा

उन्‍होंने कहा कि पूरे देश में बिजली संकट की जिम्मेदार केन्द्र सरकार है. कोयले को लेकर केन्द्र सरकार दोहरी नीति अपना रही है. राज्यों की सरकारों को इसके लिये जिम्मेदार ठहरा रही है, जो जायज नहीं है. उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से इस्तीफे की मांग की. मौके पर मुख्य रूप से जुगसलाई नगरपालिका समिति के सचिव मुकेश शर्मा, मो जमील, राजन मिश्रा, राजीव दुबे, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/weather-jamshedpur-forecast-of-rain-on-eid-surface-wind-may-blow/">मौसम

जमशेदपुर: ईद पर वर्षा का पूर्वानुमान, चल सकती है सतही हवा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp