Search

जमशेदपुर : जेएनएसी व टाटा स्टील यूआईएसएल ने भी शुरू किया नाला सफाई

Jamshedpur : जेएनएसी के साथ ही अब टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टाटा स्टील यूआईएसएल) ने भी नाला सफाई का काम तेज कर दिया है. शुक्रवार को जेएनएसी ने जेम्को के ट्यूब कंपनी, कुसुम नगर, बिरसानगर, मेहुल बेड़ा, केबल बस्ती आदि इलाकों में नाला की सफाई की. वहीं टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (जुस्को) ने गोलमुरी के नामदा बस्ती स्लैग रोड और डीवीसी कॉलोनी के नालों की सफाई की है. जेएनएसी के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जून के अंत तक सभी नालों की सफाई करा ली जाएगी. वे प्रतिदिन इसकी समीक्षा कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-closing-the-gate-of-the-police-station-became-a-matter-of-discussion-the-police-stationed-a-sentry-at-the-gate/">आदित्यपुर:

थाना का गेट बंद करना बना चर्चा का विषय, थानेदार ने गेट पर बैठाया संतरी

बरसात में जलभराव रोकने की कवायद

नालों की सफाई का उद्देश्य बरसात में जलभराव रोकने की कवायद करना है। इसी के चलते शहर के सभी नालों को साफ किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर नाला सफाई का पूरा शिड्यूल तैयार किया गया है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp