: दलमा में जल्द शुरू होगी सफारी, सैलानी ले सकेंगे प्राकृति का आनंद
जमशेदपुर : आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए जेएनएसी ने नियुक्त की एजेंसी
 
                                        
                                
                                Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : शहर की सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं के कारण कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. पिछले माह ही एक सांड ने दो लोगों पर हमला कर दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद उपायुक्त विजया जाधव द्वारा नगर निकाय जेएनएसी को आवरा पशुओं को पकड़ने और उनकी देखभाल के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया था. इस पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कार्य योजना को धरातल पर उतारने के लिए विभिन्न पहलुओं पर गहना से विचार करने के बाद योजना को मूर्तरूप दिया गया है. सड़कों से आवारा पशुओं को पकड़ने और गौशाला तक पहुंचाने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है. वहीं, जुगसलाई गौशाला से भी वार्ता हो गई है. उपायुक्त की अनुमति मिलते ही एक सप्ताह में एजेंसी अपना काम शुरू देगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-safari-will-start-soon-in-dalma-tourists-will-be-able-to-enjoy-nature/">जमशेदपुर
: दलमा में जल्द शुरू होगी सफारी, सैलानी ले सकेंगे प्राकृति का आनंद
                            
                            : दलमा में जल्द शुरू होगी सफारी, सैलानी ले सकेंगे प्राकृति का आनंद
 
                 
                                                             
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment