Jamshedpur : बरसात को लेकर जेएनएसी का नाला सफाई का अभियान लगातार चल रहा है. शनिवार को जेएनएसी ने बागुनहातु, झगरू बागान और कुसुम नगर में नाले की सफाई की. इसके साथ ही टाटा स्टील के जरिए विद्यापति नगर, स्लैग रोड, आशियाना गार्डन ड्रेन और शास्त्री नगर रोड नंबर 5 में बड़े नाले की सफाई कराई गई है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-there-should-be-fair-investigation-of-plantation-plan-in-kolhan-podahat-forest-area-sunny/">चक्रधरपुर:
कोल्हान-पोड़ाहाट वन प्रक्षेत्र में पौधरोपण योजना की हो निष्पक्ष जांच- सन्नी जेएनएसी के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि नाले की सफाई का निरीक्षण स्वच्छता निरीक्षक और नगर प्रबंधक के द्वारा किया जा रहा है. शनिवार को भी नाला सफाई के काम का स्वच्छता निरीक्षक ने निरीक्षण किया. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : जेएनएसी ने विद्यापति नगर, शास्त्री नगर में बड़े नालों की कराई सफाई

Leave a Comment