Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने बुधवार को अभियान चलाकर ट्रेड लाइसेंस नहीं रखने वालों, प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों और सड़क किनारे भवन सामग्री का ढेर लगाने वालों पर जुर्माना लगाया. कुल 7700 रुपए का जुर्माना वसूला गया. जेएनएसी के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार चलेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना होता रहेगा. बुधवार को चले अभियान में जेएनएसी के कर्मचारी राजकुमार मंडल, प्रकाश भगत विनोद तिवारी कृष्णा राम और गणेशराम शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : पटमदा : ग्रामीण क्षेत्रों में कई सड़कों का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य : विद्युत वरण महतो
इन लोगों से वसूला जुर्माना
प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वाले जय यादव से 500 रुपए और शंकर कुमार से 300 रुपए का जुर्माना वसूला गया. ट्रेड लाइसेंस नहीं होने पर बासुदेव ठाकुर, पी मैती, आरके रणपारा, जी लक्ष्मी, कमल इंजीनियरिंग, हरियाणा मिठाई और हार्डवेयर कलेक्शन कुल 4900 रुपए का जुर्माना वसूला गया. सड़क पर हवन सामग्री का ढेर लगाने पर काशीडीह के मनोज कुमार से 2000 रुपए जुर्माना लिया गया है.