Jamshedpur : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) का नक्शा विचलन और अवैध इमारतों में बिजली और पानी का कनेक्शन काटने का अभियान जारी है. जेएनएसी के कर्मचारियों की टीम जुस्को के कर्मचारियों की मदद से इमारतों में बिजली-पानी का कनेक्शन काट रही है. बुधवार को सोनारी के वेस्ट लेआउट में इमारतों का बिजली-पानी का कनेक्शन काटने का अभियान चलाया गया. इस इलाके में दो इमारतों का बिजली-पानी का कनेक्शन काटा गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-by-breaking-the-lock-of-a-locked-house-in-sidgora/">जमशेदपुर
: सिदगोड़ा में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी एल रोड की इन इमारतों में हुई कार्रवाई
जिन इमारतों का बिजली-पानी का कनेक्शन काटा गया है, उनमें सोनारी के वेस्ट लेआउट में एल रोड स्थित होल्डिंग संख्या 499 और होल्डिंग संख्या 121 पर बनी इमारते हैं. दोनों भवन में नक्शा विचलन कर पांचवीं मंजिल का निर्माण किया जा रहा था. यह जानकारी मिलने पर जेएनएसी की टीम जुस्को के कर्मचारियों को लेकर पहुंची और बिजली-पानी का कनेक्शन काटा.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-attempted-theft-by-cutting-a-shed-in-a-mobile-shop/">चक्रधरपुर:
छप्पर काटकर मोबाइल दुकान में चोरी का किया प्रयास नाम बताने से कतराते हैं जेएनएसी व जुस्को के अधिकारी
जिन भवनों को सील किया जाता है या वहां बिजली-पानी का कनेक्शन काटा जाता है, उन भवन मालिकों का नाम उजागर नहीं किया जा रहा है. जेएनएसी के अधिकारी व कर्मचारी और जुस्को के अधिकारी भवन मालिकों का नाम बताने से कतराते हैं. यह वे भवन मालिक हैं जो सरकार के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. नगर विकास विभाग की बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करते हैं. फिर भी जेएनएसी और जुस्को के अधिकारी उनकी हमदर्दी करते हैं. इन बिल्डरों और भवन मालिक का नाम नहीं बताते, ताकि उनकी बदनामी ना हो. एक समाजसेवी रमेश कुमार का कहना है कि नाम ना बताने के पीछे खराब नीयत भी छुपी होती है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment