Jamshedpur : जेएनएसी ने शुक्रवार को नक्शा विचलन करने वाले से अवैध भवनों पर कार्रवाई की है. जेएनएसी के निर्देश पर टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (जुस्को) ने इन भवनों का बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया है. सबसे पहले बर्मामाइंस में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की अवैध इमारत का बिजली पानी का कनेक्शन काटा गया. यह इमारत सरकारी जमीन पर बिना नक्शा पास कराए ही बनाई गई है. इसके अलावा, गोलमुरी के ट्रैफिक थाने के पास एम प्लाट पर अंकित अग्रवाल की ग्राउंड प्लस 4 मंजिला इमारत का पानी का कनेक्शन काटा गया.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर: बेच रहे थे एक्सपायरी खाद्य पदार्थ, लगा पांच-पांच हजार का जुर्माना
सीतारामडेरा में होल्डिंग संख्या 713 पर बनी ग्राउंड प्लस 4 मंजिल की इमारत का पानी का कनेक्शन काटा गया. होल्डिंग संख्या 709 पर ग्राउंड फ्लोर पर बनी पांच मंजिला इमारत की बिजली और पानी का कनेक्शन काटा गया. होल्डिंग संख्या 106 ग्राउंड फ्लोर प्लस 6 मंजिल की बनी इमारत का बिजली पानी का कनेक्शन काटा गया. सीतारामडेरा में होल्डिंग संख्या 76 पर बनी इमारत का पानी का कनेक्शन काटा गया. जेएनएसी ने शुक्रवार को 6 अवैध भवनों पर कार्रवाई की है. इनमें से तीन इमारतों का सिर्फ पानी का कनेक्शन काटा गया है, जबकि तीन इमारतों का बिजली पानी का कनेक्शन काटा गया है.