Search

जमशेदपुर: जेएनएसी ने होटल करनैल समेत चार इमारतों का काटा बिजली पानी का कनेक्शन

Jamshedpur:  जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए नक्शा विचलन वाली चार इमारतों का बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया है. जिन इमारतों का बिजली पानी का कनेक्शन काटा गया है वे सोनारी, बर्मामाइंस और साकची मार्केट की जलेबी लाइन में हैं. इन सभी इमारतों को जेएनएसी के विशेष अधिकारी के निर्देश पर नक्शा विचलन के आरोप में सील किया गया था. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary30th-may-girls-in-upsc-basant-soren-sought-time-from-eci-mahua-maji-is-candidate-jmm/">शाम

की न्यूज डायरी।।30 मई।।UPSC में लड़कियों का परचम। बसंत सोरेन ने ECI से मांगा वक्त। महुआ माजी हैं JMM की रास प्रत्याशी। रांची में जमीन कारोबारी की हत्या। राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही। बिहार की खबरें पढ़ें व वीडियो देखें।।

इन इमारतों का कटा बिजली पानी का कनेक्शन

  1. 108 ए, ब्लॉक ईस्ट प्लांट बस्ती जी+2 पानी कनेक्शन काटा गया. बिना नक्शा के निर्माण कार्य किया जा रहा था.
  2. 57 ई-ब्लॉक ईस्ट प्लांट बस्ती जी+1 बिना नक्शा के बन रहे भवन का बिजली पानी काटा गया.
  3. होटल करनैल, जलेबी लाइन,जी+1 बिना नक्शा के बने भाग में बिजली पानी काटा गया.
  4. 1364+1365 , जी+4 सोनारी पानी कनेक्शन काटा गया.[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp