Search

जमशेदपुर : जेएनएसी ने महिला सफाई कर्मियों को दिए मासिक धर्म स्वच्छता के टिप्स

Jamshedpur : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने शनिवार को ‌सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया. इसमें महिला सफाई मित्रों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे जागरूक किया गया. जमशेदपुर अक्षेस की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर पूनम महानंद ने महिला सफाई कर्मियों को मासिक धर्म सफाई के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम में 80 महिलाओं ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/women-cannot-be-forced-to-work-in-up-from-7-pm-to-6-am-orders-of-yogi-government/">यूपी

में महिलाओं से शाम 7 से सुबह 6 बजे तक नहीं करा सकते जबरन काम, योगी सरकार का आदेश

सिटी स्टाइल के मैनेजर ने बांटा सैनिटरी पैड

सिटी स्टाइल के एरिया मैनेजर मनीष सिंह एवं स्टोर मैनेजर मानस दास ने भी सफाई मित्रों को मासिक धर्म स्वच्छता के लिए सैनिटरी पैड का वितरण किया. पूनम महानंद ने सभी सफाई मित्रों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने एवं व्यक्तिगत साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी. मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को अन्य बीमारियों से बचने हेतु साफ सफाई का विशेष ध्यान देना जरूरी है. साथ ही इस्तेमाल किए गए सैनिटरी पैड का सही तरीके से निष्पादन भी महत्वपूर्ण है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mla-saryu-rai-instructed-to-remove-encroachment-from-the-drain-near-gangotri-apartment-in-baradwari/">जमशेदपुर

: विधायक सरयू राय ने बाराद्वारी में गंगोत्री अपार्टमेंट के पास नाले से अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

खतरनाक कचरा है प्रयोग किया गया सैनिटरी पैड

इस्तेमाल किए गए सैनिटरी पैड खतरनाक सैनिटरी कूड़े की श्रेणी में आते हैं. इसे यहां वहां ना फेंक कर सीधे डस्टबिन में डालने की बात बताई गई. साथ ही जेएनएसी के सिटी मैनेजर सोनल सिंह चौहान, क्रिस्टीना कच्छप, अमृता साक्षी, ममता, पर्यवेक्षक सुरेश, गौरव, विक्की, विकास आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp