Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) द्वारा शनिवार को कदमा के अनिल सुर पथ में बगैर नक्शा पास कराए निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया. जेएनएसी के उड़नदस्ता दल का नेतृत्व कर रहे कनीय अभियंता प्रणव कुमार ठाकुर द्वारा भवन मालिक से नक्शा और जमीन के दस्तावेज की मांग की गई. जिस पर भवन मालिक मिलन मलिक ने भवन निर्माण से संबंधित नक्शा एवं जमीन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर भवन को सील कर दिया गया. कनीय अभियंता ने भवन मालिक को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के समक्ष दस्तावेज सहित अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर क्षेत्रीय राजस्व कर्मी प्रकाश भगत, बिनोद तिवारी, गणेश राम सहित उड़न दस्ता दल के सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : मारपीट करने वाले तीन नाबालिग गिरफ्तार