: काशीडीह पीएम आवास के लाभुक किस्त जमा करने में बरत रहे कोताही
जमशेदपुर : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जेएनएसी ने जब्त किए हजारों रुपए का गुटका
Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार को मिली सूचना के आधार पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति(जेएनएसी) के उड़नदस्ता द्वारा साकची के मोहम्मडन लाइन स्थित जर्दा व्यापारी असलम दिवाली के गोदाम से ढाई पेटी गुटका एवं जर्दा जब्त किया गया. वहीं पदाधिकारियों द्वारा गोदाम को सील कर दिया गया. मौके पर कर दारोगा एमएल दास ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की प्रतिबंधित गुटका एवं जर्दा गोदाम में भारी मात्रा में स्टॉक किया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-kashidih-pm-housing-beneficiaries-are-being-negligent-in-depositing-installments/">आदित्यपुर
: काशीडीह पीएम आवास के लाभुक किस्त जमा करने में बरत रहे कोताही
: काशीडीह पीएम आवास के लाभुक किस्त जमा करने में बरत रहे कोताही

Leave a Comment