: पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का रहा है यहां से पुराना रिश्ता
जमशेदपुर : चुन-चुनकर बिल्डरों पर कार्रवाई कर रही जेएनएसी
Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) शहर में चुन-चुन कर बिल्डरों पर कार्रवाई कर रही है. कई बिल्डरों को छोडा जा रहा है तो वहीं कुछ पर कार्रवाई की जा रही है. रामदास भट्ठा इलाके में ही कई पांच-छह मंजिला इमारतें हैं जिन पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. इससे जेएनएसी की कार्रवाई पर सवालिया निशान लग रहा है. साकची में ही लगभग 12 इमारतें हैं, जिनके बेसमेंट में दुकानें बनी हुई हैं. इन इमारतों के बेसमेंट अब तक खुले हुए हैं. साल 2015 में इन बेसमेंट को सील करने की कार्रवाई शुरु की गई थी. मगर, दूसरे ही दिन जेएनएसी ने इसे खोल दिया था. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-former-governor-draupadi-murmu-has-an-old-relationship-with-here/">चाकुलिया
: पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का रहा है यहां से पुराना रिश्ता
: पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का रहा है यहां से पुराना रिश्ता

Leave a Comment