Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जेएनएसी क्षेत्र में लगने वाले ठेला एवं खोमचा वालों को व्यवस्थित एवं नियंत्रित करने की मांग की. इस संबंध में उन्होंने निकाय के विशेष पदाधिकारी से बात की. विधायक ने बताया कि अधिकांश ठेला वालों को जेएनएसी ने वेंडर लाइसेंस दिया है, परंतु असामाजिक तत्वों, दबंगों एवं पार्किंग शुल्क वसूलने वाले, जेएनएसी और पुलिस-प्रशासन के लोग उन्हें तंग और जबरन वसूली करते हैं. उन्होंने बताया कि कई संभ्रांत लोग ठेला खरीद कर किराये पर लगाने के लिये दे दे रहे हैं, जिससे ठेला-खोमचा वालों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-24-prahar-harinam-sankirtana-was-organized-in-manushmudia/">बहरागोड़ा
: मानुषमुड़िया में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का किया गया आयोजन ठेला वालों का पंजीकरण जरूरी
सरयू राय ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से कहा है कि जिस तरह अक्षेस की ओर से वेंडिंग लाइसेंस दिया गया है, उसी तरह ठेला वालों को जो जहां है वहीं के आधार पर उनका पंजीकरण करें और उनकी सूची के आधार पर उन्हें संरक्षित एवं नियंत्रित करें, ताकि ठेलों पर बिकने वाले सामान की गुणवत्ता बनी रहे और उनका उपयोग करने वाले को स्वास्थ्य की समस्या न हो.
इसे भी पढ़ें : 8">https://lagatar.in/in-8-years-bjp-spread-atmosphere-of-hatred-and-politics-of-appeasement-congress/">8
साल में भाजपा ने नफरत का माहौल और तुष्टीकरण की राजनीति फैलायी : कांग्रेस न्यूनतम जन सुविधाएं मुहैया कराएं
उन्होंने कहा कि अभी जहां-जहां ठेला-खोमचा लग रहे हैं, उन स्थानों पर न्यूनतम जनसुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. ठेला वालों का स्वास्थ्य बीमा कराया जाए, इनकी उन्नति के लिए कम ब्याज पर संस्थागत ऋण की व्यवस्था की जाए. कम आय वर्ग के लघु उद्योग के नाते इन्हें व्यवस्थित किया जाए. ठेला उद्योग को शहरी गरीबी कम करने की नगरपालिकाओं की योजना का अंग बनाया जाए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment