Search

जमशेदपुर : जेएनएसी इस साल 45 बड़े नालों की कराएगी सफाई

Jamshedpur : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) अपने इलाके में पड़ने वाले 45 बड़े नालों की सफाई कराएगी. जेएनएसी के अधिकारियों का कहना है कि जून के अंत तक सभी नालों को साफ कर दिया जाएगा, ताकि बरसात में कहीं जलजमाव ना हो और पानी आसानी से निकल जाए. जेएनएसी के अधिकारियों ने नाला सफाई का शिड्यूल भी जारी किया है. साथ ही नाले की सफाई की देखरेख के लिए कर्मचारियों को भी नियुक्त कर दिया है. लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी इलाके में नाले की सफाई नहीं होती है तो वह जेएनएसी या डीसी ऑफिस में शिकायत कर सकते हैं. अक्सर ठेकेदार बिना नालों की सफाई कराए ही रकम हड़प लेते हैं. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/ed-reached-harmu-residence-regarding-prem-prakash-will-be-questioned/">BIG

BREAKING : प्रेम प्रकाश को लेकर हरमू स्थित आवास पहुंची ईडी टीम, होगी पूछताछ

जोजोबेड़ा इलाके के 11 नालों की सफाई की निगरानी करेंगे स्वच्छता निरीक्षक

जोजोबेड़ा और आसपास के इलाके में 11 नालों की सफाई का काम 26 मई से शुरू हो जाएगा. सफाई का काम 20 जून तक चलेगा. इन इलाकों में नाले की सफाई की निगरानी जेएनएसी के स्वच्छता निरीक्षक राजेश शर्मा करेंगे. 26 मई को प्रेम नगर के पंचवटी शिव मंदिर के बड़े नाले की सफाई होगी. 31 मई को जेम्को से प्रेम नगर तक जाने वाले बड़े नाले, पांच जून को कैरेज कॉलोनी में राम मंदिर के पास स्थित बड़े नाले, सात जून को मिश्रा बागान वीआईपी लाइन से सालगाझड़ी रेलवे साइडिंग तक जाने वाले नाले और 11 जून को केबल टाउन कैलाश नगर स्थित बड़े नाले की सफाई होगी. अन्य नालों की भी सफाई कराई जाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-cut-electricity-water-connection-in-two-illegal-buildings-in-sonari-but-did-not-name-the-owner-of-the-building/">जमशेदपुर

: जेएनएसी ने सोनारी में दो अवैध भवन में काटा बिजली-पानी कनेक्शन, लेकिन भवन मालिक का नहीं बताया नाम

पी कुजूर करेंगे सफाई की निगरानी

पी कुजूर को बागुननगर, नागाडुंगरी, ग्वालापाड़ा, गुड़िया मैदान, विजय नगर और देवनगर इलाके के नालों की सफाई की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है. वे इस इलाके में नाले की सफाई का निरीक्षण करेंगे. कुसुम नगर, बागेबस्ती, मरीन ड्राइव, निर्मल नगर और रामजन्म नगर स्थित पांच नालों की सफाई की निगरानी भी स्वच्छता निरीक्षक पी कुजूर करेंगे. विद्यापति नगर, बारीडीह, साकची गुरुद्वारा बस्ती, सोनारी, सर्किट हाउस एरिया, आशियाना गार्डन, पंचवटी नगर, शास्त्री नगर, अनिल सूर पथ, कदमा, रामजन्म नगर आदि इलाके में बने नाले टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (जुस्को) की देखरेख में सफाई होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp