Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने एक अनोखा पहल करते हुए शहर के वायु प्रदूषण को कम करने के साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है. इस संबंध में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रतिदिन 100 रुपए के किराए पर इलेक्ट्रिक ऑटो उपलब्ध करायागा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुगसलाई ओवर ब्रिज से थाना तक लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाए जिला प्रशासन – आजसू पार्टी
31 इलेक्ट्रिक ऑटो से की जाएगी योजना की शुरुआत
इस योजना की शुरुआत 31 इलेक्ट्रिक ऑटो से किया जाएगा. योजना की सफलता को देखते हुए इसमें और बढ़ोतरी भी किया जा सकता है. कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक को जेएनएसी क्षेत्र अन्तर्गत निवासी होना अनिवार्य है. इसके लिए जेएनएसी कार्यालय से 250 रुपए में आवेदन लेना होगा. आवेदन पत्र मिलने की अंतिम तिथि 11 मई है. सभी कागजात एवं 20 हजार जमानत राशि के साथ 16 मई तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है. 18 मई को आवेदनों की जांच करने के पश्चात इंटरव्यू के आधार पर लाभुकों का चयन किया जाएगा. अभी तक 10 लाभुकों का आवेदन प्राप्त हुआ है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : कंपनी का काम रोकने के विरोध में भाजपा का लोदना एरिया ऑफिस के पास प्रदर्शन
इन कागजातों की होगी आवश्यकता
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ लाभुक को अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चरित्र प्रमाण पत्र (स्थानीय थाना से), पैन कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति जमा करना होगा. कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को एक ही ऑटो दिया जाएगा. लाभुक को स्वयं ऑटो चलाना होगा ऑटो किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दे सकते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस योजना में आरक्षण संबंधी कोई बाध्यता नहीं है.