पेयजल की किल्लत दूर करने को खुले कंट्रोल रूम, फोन नंबर भी जारी
उड़नदस्ता टीम ने जांच की, नक्शा नहीं पेश कर पाए भवन निर्माता
[caption id="attachment_273516" align="aligncenter" width="266"]alt="" width="266" height="300" /> निर्माणाधीन अवैध भवन[/caption] उड़नदस्ता टीम ने इसकी जांच की. जिसमें सीतारामडेरा, टुईलाडूंगरी, साकची तथा सोनारी में भवन निर्माण कार्य जारी पाया गया. मौके पर सभी लोगों से वैध कागजात एवं पारित नक्शा मांगा गया. लेकिन किसी के द्वारा नक्शा पेश नहीं किया गया. जिसके कारण निर्माण कार्य को बंद कराकर भवन को सील कर दिया गया. साथ ही नोटिस जारी कर जवाब देने के लिये कहा गया है. वहीं साकची में करनैल होटल की ओर से काम बंद कराए जाने के बाद भी निर्माण कार्य जारी था.
इनका भवन किया गया सील
[caption id="attachment_273517" align="aligncenter" width="162"]alt="" width="162" height="300" /> निर्माणाधीन अवैध भवन[/caption] प्रभात मुखर्जी, होल्डिंग संख्या 293 रेडियो मैदान सीतारामडेरा. सरबजीत सिंह, करनेल होटल, साकची मार्केट. लीलावती देवी होल्डिंग संख्या 18, लाइन नंबर 2, टोईलाडूंगरी. जमशेदपुर सोनारी थाना अंतर्गत होल्डिंग संख्या 1057 बी ब्लॉक कुंम्हारपाड़ा.

Leave a Comment