Search

जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी में ‘जाय ऑफ गिविंग- डे ऑफ लव” आयोजित, बीएड–एमएड की छात्राओं की इंडक्शन मीट

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में मंगलवार को कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में "जॉय ऑफ गिविंग - डे ऑफ लव" कार्यक्रम का समापन हुआ. यूनिवर्सिटी ने वेलेंटाइन डे को एक नए परिप्रेक्ष्य में मनाया. 13 फरवरी को पूरे दिन और 14 फरवरी को यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा दिए गए दान से संग्रहित की गई आवश्यक सामग्रियों का "आशीर्वाद भवन" (ओल्ड एज होम) बाराद्वारी, साकची के बुजुर्गों में वितरण किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा, वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद और सीवीसी डॉ अन्नपूर्णा झा ने एमबीए विभाग के शिक्षकों और छात्राओं के साथ आशीर्वाद भवन का दौरा किया. वहां केक काटकर उनके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हुए खुशी और प्यार साझा किया. कार्यक्रम का संचालन एमबीए विभाग की प्राध्यापिका डॉ श्वेता प्रसाद और डॉ केया बनर्जी ने किया.  इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-five-times-increase-in-exam-fees-of-promoted-girl-students-in-womens-university-dissatisfaction/">जमशेदपुर

: वीमेंस यूनिवर्सिटी में प्रमोटेड छात्राओं के परीक्षा शुल्क में पांच गुणा वद्धि, असंतोष
बीएड–एमएड की छात्राओं का इंडक्शन मीट दूसरी ओर यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग में सत्र 2022-24 की बीएड और एमएड की नवनामांकित छात्राओं के लिए इंडक्शन सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई. कुलसचिव डाॅ अविनाश कुमार सिंह एवं सीवीसी डाॅ अन्नपूर्णा झा ने नवनामांकित छात्राओं को संबोधित किया. कुलसचिव ने शिक्षण कौशल की बारीकियों को समझाया. जबकि सीवीसी ने विद्यार्थियों को आगे बढने के लिए अभिप्रेरित किया. स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डाॅ संजय भुईंया ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डाॅ कुमारी अनुराधा एवं मंच संचालन डाॅ अरुणिमा कुमारी ने किया. दूसरे सत्र में प्राध्यापिका डाॅ शहला जबीन एवं डाॅ त्रिपुरा झा ने क्रमशः एमएड व बीएड के पाठ्यक्रम की जानकारी दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp