Search

जमशेदपुर: मानगो में आम लोगों के बीच पहुंचे न्यायिक पदाधिकारी, झालसा के स्कीम की दी जानकारी

Jamshedpur:  न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को जमशेदपुर सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी आम लोगों के बीच पहुंचे. इस दौरान लोगों को उनके लिये कानून में वर्णित प्रावधानों की जानकारी दी. साथ ही सरकार एवं झालसा (झारखंड राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकार) की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया. मानगो गुरुद्वारा परिसर में इसके लिये कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में सिविल कोर्ट प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी सुमंत दीक्षित, आदित्या एवं नुमान खान आजम मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-debu-das-murder-case-may-be-exposed-tomorrow/">आदित्यपुर:

कल हो सकता है देबू दास हत्याकांड का पर्दाफाश

क्या है “प्रोजेक्ट शिशु"

झालसा रांची द्वारा शुरू किया गया प्रोजेक्ट शिशु अनाथ बच्चों के उत्थान के लिये बनाया गया स्कीम है. जिसके तहत कोरोना महामारी के दौरान राज्य के वैसे बच्चे जिन्होंने अपने अभिभावकों को खोया है उन बच्चों का पुनर्वास सुनिश्चित है. वैसे बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने व संवारने में डालसा के पीएलवी अहम भूमिका निभा रहे हैं. डालसा द्वारा आज जमशेदपुर, पटमदा, बोडाम, पोटका, घाटशिला, बहरागोड़ा आदि जगहों में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

डालसा के पैनल लॉयर शमशाद खान के अलावे पीएलवी नागेन्द्र कुमार, आशीष प्रजापति, संजय कुमार तिवारी, जोबरानी बास्के, दिलीप जायसवाल, मनोज राजवंसी, मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान भगवान सिंह, मंदीप सिंह, कान्तेय सिंह, जसबन्त सिंह, हरबिन्दर सिंह, मनोज तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा सभी मजिस्ट्रेट एवं पैनल लॉयर को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-singhbhum-chamber-will-submit-a-memorandum-to-the-governor-against-the-market-committee-fee/">जमशेदपुर:

बाजार समिति शुल्क के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा सिंहभूम चैंबर
[wpdiscuz-feedback id="foqkrxla0j" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp