alt="" width="333" height="222" /> हवन कराते पूजारी.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-to-establish-supremacy-in-the-railway-siding-shahid-shot-the-wood/">जमशेदपुर
: रेलवे साइडिंग में वर्चस्व स्थापित करने के लिये शाहिद ने लिकड़ी को मारी थी गोली
श्मशान घाट प्रबंधन व कर्मचारियों को भी किया गया सम्मानित
इस दौरान जुगसलाई थाना प्रभारी ने जुगसलाई के पार्वती श्मशान घाट के प्रबंधक समेत श्मशान घाट के कर्मचारियों को भी सम्मानित करने का काम किया गया. सम्मान पाने के बाद लोगों का कहना था कि आज तक उन्हें इस तरह का सम्मान नहीं मिला था. वे सम्मान पाकर हर्षित हैं. [caption id="attachment_522138" align="aligncenter" width="317"]alt="" width="317" height="211" /> सामूहिक भोज में शामिल लोग व थाना प्रभारी खुद भोजन कराते.[/caption]
हवन के बाद सामूहिक भोज का भी हुआ आयोजन
संस्था अंत्योदय की ओर से शवों का अंतिम संस्कार के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिये हवन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इसके बाद सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. संस्था के संस्थापक प्रवीण सेठी का कहना है कि गणेश चतुर्थी के दिन अंत्योदय संस्था की नींव रखी गई थी. यह प्रण लिया गया था कि आर्थिक रूप से तंग घर के लोगों के घर के शव का अंतिम संस्कार करने में जिला पुलिस के समक्ष आने वाली परेशानी को दूर करते हुए पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार का कार्य किया जाएगा. अबतक 36 शवों का विधि-विधान और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. जिसमें जिला पुलिस कप्तान प्रभात कुमार का भी मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.संस्था की ओर से जारी किया गया फोन नंबर
कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और अंतिम संस्कार में किसी तरह की परेशानी हो रही हो तो ने मोबाइल नंबर 9204886232 और 7004813335 पर संपर्क कर सहायता ले सकते हैं. उनकी मदद की जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष घोष, विश्वजीत दास, मिथिलेश यादव, गणेश, प्रवीण प्रसाद, विनीत कुमार, अंशु दुबे आदि ने सराहनीय योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rod-attack-on-golmuri-tempo-stand/">जमशेदपुर: गोलमुरी टेंपो स्टैंड पर किया रॉड से हमला [wpse_comments_template]

Leave a Comment