Search

Jamshedpur Jugsalai : नाले-नालियों का हाल ऐसा कि मानसून भी बरसने से करता रहा

Jamshedpur (Anand Mishra) : शहर में भले ही अभी बरसात शुरू नहीं हुई है, लेकिन झारखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. संभावना है कि अगले दो-तीन दिन में शहर में भी बारिश की बौछार शुरू हो जाये. बावजूद अभी तक नाले-नालियों की समुचित सफाई नहीं हुई है. इस वजह से तरह-तरह की बीमारी फैलने की आशंका है. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र को ही देखें, तो क्षेत्र का मुख्य बाजार एवं कई गली-मोहल्लों में नाले-नालियों की उड़ाही व सफाई नहीं हुई है. बजबज नालियों की दुर्गंध की वजह से राह चलना मुश्किल है. स्थानीय लोगों की मानें, तो यहां प्यास लगने पर कुआं खोदने वाली स्थिति है. बरसात शुरू होनेवाली है, तो परिषद ने सफाई अभियान शुरू किया है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-io-of-criminal-case-will-now-have-to-collect-digital-evidence/">रांची

: क्रिमिनल केस के आईओ को अब जुटाना होगा डिजिटल साक्ष्य

मंदिर के से सटा बजबज नाला

क्षेत्र के रामटेकरी रोड स्थित रामटेकरी मंदिर से ठीक सटा एक नाला है. यहीं क्षेत्र के एक पूर्व चेयरमैन का घर भी है. यह नाला कूड़ा-कर्कट से भरा पड़ा है. स्थिति यह है कि इसमें पानी का ठीक से पानी का बहाव भी नहीं हो पा रहा है. इन सबके बावजूद नाले से दुर्गंध के कारण सामने की सड़क से गुजरना दुभर है. कमोबेश यही स्थिति जुगसलाई या यूं कहें कि पूरे कोल्हान के मुख्य बाजार यानी चौक बाजार में नालियों का भी है. कूड़ा-कर्कट और गंदगी की वजह से नाली बजबज कर रही है. इसे भी पढ़ें : 500">https://lagatar.in/in-housing-societies-with-more-than-500-voters-polling-centers-will-be-set-up-in-the-premises-itself/">500

से अधिक मतदाताओं वाली हाउसिंग सोसाईटी में परिसर में ही बनाये जायेंगे मतदान केंद्र

जिस नाली की सफाई हुई वहीं पड़ा है कचरा

क्षेत्र के एमई स्कूल रोड में शनिवार की सुबह नाली की सफाई की गयी. लेकिन नाली के निकाले गये कूड़ा-कर्कट और सड़ी हुई मिट्टी को उसके किनारे ही रख दिया गया है. यदि बारिश हो जाये, तो सारी गंदगी फिर नाली में चली जायेगी और किये कराये पर पानी फिर जायेगा. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-two-candidates-recommended-in-2016-now-get-jobs/">झारखंड

: 2016 में अनुशंसित दो अभ्यर्थियों को अब मिली नौकरी

हड़ताल के बाद फिर शुरू हुई सफाई

क्षेत्र में चार बड़े नाले औऱ विभिन्न गली-मोहल्लों में कई नालियां हैं. इनकी सफाई के लिए परिषद ने अभियान शुरू किया है. लेकिन पिछले दो दिन तक अभियान प्रभावित रहा. आज से फिर अभियान शुरू हुआ है. इसके साथ ही नालियों की सफाई शुरू की गयी है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/paper-leak-case-education-ministry-formed-a-seven-member-committee-will-give-suggestions-for-conducting-clean-examinations/">

 पेपर लीक मामला : शिक्षा मंत्रालय ने सात सदस्यीय समिति गठित की, साफ सुथरी परीक्षा कराने को लेकर देगी सुझाव

सफाइकर्मियों की हड़ताल से प्रभावित रहा कार्य

जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी  बताया कि बरसात को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में नाले-नालियों की उड़ाही व सफाई शुरू कर दी गयी है. क्षेत्र में चार में से दो नालों की सफाई करा दी गयी है. दो की जल्द की जायेगी. दो दिनों तक सफाइकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये थे. इस वजह से सफाई अभियान प्रभावित रहा. शनिवार से पुनः अभियान शुरू किया गया है. नाले-नालियों से निकाले गये कचरे हटा कर अन्यत्र डंप किये जायेंगे. इसे भी पढ़ें : नीट">https://lagatar.in/neet-paper-leak-case-patna-police-team-arrested-six-people-from-deoghar/">नीट

पेपर लीक मामला : पटना पुलिस की टीम ने देवघर से छह लोगों को दबोचा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp